Pilot Project for Unified Billing Software Training Begins in Benipur बेहतर बिलिंग सेवा होगी उपलब्ध, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPilot Project for Unified Billing Software Training Begins in Benipur

बेहतर बिलिंग सेवा होगी उपलब्ध

बेनीपुर में एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ है। इस दौरान विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नया सॉफ्टवेयर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक समान...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 14 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
बेहतर बिलिंग सेवा होगी उपलब्ध

बेनीपुर। एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर के पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला के एकमात्र विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेनीपुर में मंगलवार से आठ दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है । लेखपाल कर्मियों एवं अधिकारी को शहरी तथा ग्रामीण इलाके के बिजली बिल का एकीकृत करवाने का प्रशिक्षण दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के चार विद्युत प्रमंडल में बेनीपुर भी शामिल है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर एवं पारदर्शी बिलिंग सेवा उपलब्ध कराना है। मौजूदा बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट कर एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इस दौरान 11 से 20 में तक बिलिंग संबंधी कार्य और अस्थाई रूप से स्थकित रहेगी।

नया बिजली बिल जारी नहीं होगा तथा लोड बढ़ाने या घटाने का कार्य भी नहीं होगा। उपभोक्ता पूर्व में जारी किए गए बिल का भुगतान सामान्य रूप से कर सकेंगे। इस अवधि में बिजली आपूर्ति यथावत सुचारू रूप से जारी रहेगा। मास्टर ट्रेनर गौरव शर्मा, अहमद जहूर एवं हिमांशु सिन्हा ने विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। ईई अमोद कुमार ने बताया कि 13 से 20 मई तक बेनीपुर, बिरौल व सकरी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में प्रशिक्षण कार्य बेनीपुर में ही चलेगा। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के पूर्व ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए पृथक पृथक बिलिंग सॉफ्टवेयर कार्यरत है। नए सॉफ्टवेयर चालू होने से सभी क्षेत्र में एक ही प्रणाली से बिलिंग कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।