एमआरएम में सात दिवसीय ब्यूटीशियन शिविर शुरू
दरभंगा के एमआरएएम स्कूल में रविवार से शुरू हुए सात दिवसीय ब्यूटीशियन और मेहंदी प्रशिक्षण में 100 लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया। यह कार्यक्रम महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है।...

दरभंगा। शहर के एमआरएएम स्कूल में मारवाड़ी महिला समिति की ओर से रविवार से सात दिवसीय ब्यूटीशियन और मेहंदी का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण डबल मोना ने दिया। वहीं, मेहंदी का प्रशिक्षण रिंकी चौधरी ने दिया। समिति की अध्यक्ष नीलम बजाज ने बताया कि इसमें 100 लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया। मेहंदी और ब्यूटीशियन दोनों कोर्स महिला स्वावलंबन के तहत आते हैं। अध्यक्ष श्रीमती बजाज ने कहा कि इस तरह के कोर्स में छात्राओं के प्रशिक्षित हो जाने से उनके स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होगा और वह बेहतर जीवन जीने की राह पर चल सकेंगी। अभी के दौर में छात्राओं का पूरी तरह स्वावलंबी होना बहुत अनिवार्य है।
प्रशिक्षण में बच्चियों ने बहुत उत्साह दिखाया। स्कूल की प्रिंसिपल साधना कुमारी तथा शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। बच्चों को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम में मधु सरावगी, कविता टिबड़ेवाल तथा स्कूल प्रशासन का सहयोग रहा। 100 बच्चियों को इसमें प्रशिक्षित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।