सिंहवाड़ा : पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल, गिरफ्तार
सिंहवाड़ा में पिस्तौल लहराते युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने गुड्डू सहनी को गिरफ्तार किया और अन्य युवकों की तलाश में छापेमारी जारी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो...

पिस्तौल लहराते युवकों का वीडियो वायरल होते ही सिंहवाड़ा पुलिस चौकन्ना हो गई। सोशल साइट पर फोटो और वीडियो देखकर युवकों की पहचान करना शुरू किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष के बयान पर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एक युवक शेरहा टोला निवासी गुड्डू सहनी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि व्हाट्सएप पर हथियार के साथ युवकों का फोटो और वीडियो प्रसारित होते हुए मिला था। जिसमें पांच युवक देसी कट्टा और पिस्टल लहरा रहे थे।
चौकीदार परेड में सभी को फोटो और वीडियो फुटेज दिखाकर युवकों की पहचान कराई गई। जिसमें तीन युवक की पहचान हुई। मनिकौली पंचायत के शेरहा टोला के गुड्डू कुमार सहनी, नितेश पासवान, सुनील कुमार पासवान और दो अन्य अज्ञात की तलाश के लिए छापेमारी की गई। इस दौरान गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपी युवकों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। डिजिटल साक्ष्य के रूप में सोशल साइट पर वायरल फोटो और वीडियो को पेन ड्राइव में संग्रहित कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन के क्रम में गिरफ्तार युवक के गांव वालों ने बताया कि आरोपी अवैध हथियार का प्रदर्शन कर आम लोगों में भय और दहशत कायम कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।