विदेश में मोटी सैलरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड, यूपी-बिहार के 27 मजदूरों से ठगों ने लाखों ऐंठे
लाओस में नौकरी दिलवाने के नाम पर नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के किशनगंज, गया समेत कई जिलों के 27 लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। प्लाइवुड बनाने वाली एक कंपनी में मोटी पगार पर नौकरी लगवा देने का झांसा दिया था।

लाओस में नौकरी दिलवाने के नाम पर नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के किशनगंज, गया समेत कई जिलों के 27 लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने औराई के कल्याणपुर निवासी शातिर पर ठगी का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पीड़ितों ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर से मिलकर मामले में आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। ठगी के शिकार लोगों ने डीएम कार्यालय में भी आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ठगी के शिकार लोग नेपाल के कृष्णा नगर की एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करते थे। इस फैक्ट्री में कुछ दिनों के लिए औराई के शातिर ने भी काम किया। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वालों से उसकी जान-पहचान हो गई। उसने सभी कर्मियों को लाओस में प्लाइवुड बनाने वाली एक कंपनी में मोटी पगार पर नौकरी लगवा देने का झांसा दिया था।
ठगी के शिकार नेपाल के अनिल प्रसाद साह, उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी अमरजीत कुशवाहा, किशनगंज के रंजीत सिंह, गया के पवन कुमार आदि ने पुलिस को बताया कि विश्वास में लेने के लिए उसने कथित एजेंट से मोबाइल पर बात कराई। झांसा दिया कि मजदूर को 65 हजार रुपये और मशीन ऑपरेटर को एक लाख 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। अच्छी तनख्वाह के झांसे में नेपाल स्थित फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मी लाओस जाने को तैयार हो गए। इस तरह 27 लोगों से तत्काल 28-28 हजार रुपये वसूलकर बताया गया कि सबको कोलकाता जाना है। वहां ट्रेन से उतरते ही एजेंट सबको होटल ले जाएगा। वहीं सबको वीजा और टिकट मिल जाएगा। लाओस पहुंचने के बाद तीन माह तक वेतन से वीजा का पैसा कटकर 50 प्रतिशत मिलेगा।
ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि कोलकाता पहुंचने पर एजेंट को कॉल लगाया तो उससे संपर्क नहीं हो सका। औराई के शातिर ने भी अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस तरह कोलकाता में दो दिन तक रुकने के बाद सभी लोग वापस लौटकर मुजफ्फरपुर पहुंचे। पीड़ित पहले औराई के कल्याणपुर स्थित आरोपित के घर पर पहुंचे। वहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सभी डीएम कार्यालय पहुंचे, फिर ग्रामीण एसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पीड़ितों को औराई थाने में आवेदन देने को कहा गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ठगी के शिकार ध्रुव साह, विकास कुशवाहा, जीतेंद्र कुशवाहा, विजय पंडित ने बताया कि औराई का शातिर पहले वीरगंज में काम करता था। वहां दो अलग-अलग फैक्ट्रियों के कर्मियों से ठगी कर चुका है। बताया कि कोलकाता से लौटने के बाद उसके गांव पहुंचने पर लोगों से इसकी जानकारी हुई। वीरगंज के 50 से अधिक लोग पहले से ही उसकी तलाश कर रहे थे। इस वजह से वह नेपाल के कृष्णा नगर स्थित फैक्ट्री में काम करने लगा था। यहां भी 27 लोगों से लाखों रुपये ठगी कर फरार हो गया है।