डीपीएस के दो विद्यार्थी राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित
दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र यश राज शरण और छात्रा प्रिया कुमारी का चयन 40वीं युवा राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चैंपियनशिप 9 से 16 अप्रैल 2025 तक पुडुचेरी में होगी। इसके अलावा...

दिल्ली पब्लिक स्कूल छात्र यश राज शरण और छात्रा प्रिया कुमारी का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। भागलपुर की 12वीं बिहार युवा राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप में अपनी खेल-प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 से 16 अप्रैल 2025 तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, पुडुचेरी में खेले जाने वाले 40वें युवा राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन किया गया है। इनके अलावा दो अन्य छात्राएं विदुषी राज और आमरीन फारूकी को भी ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स कैंप 2025 के लिए चुना गया है। बताया गया कि विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार खेल और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय मंच पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।