एमयू में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए लगाए गए पौधे
गुरुवार को विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर मगध यूनिवर्सिटी में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत पर्यावरण जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों ने पौधारोपण किया और नदियों के संरक्षण पर...

अमृत धारा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर मगध यूनिवर्सिटी में पर्यावरण जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो एसपी शाही के संरक्षण में स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग की ओर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पौधारोपण किया गया। समाज में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग तथा पीएचडी कोर्स वर्क के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विभाग के प्रभारी डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पर्यावरण तथा उसके संतुलन, पर्यावरण को सही रखने तथा नदियों में होने वाले प्रदूषण पर विशेष चर्चा किया। कार्यक्रम की संचालन कर रही डॉ. सुप्रिया कुमारी ने "इमर्जिंग ऑर्गेनिक कॉन्टैमिनेंट्स इन द रिवर्स एंड देयर रिमेडियेशन" पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।डॉ पार्थ प्रतिम दास ने नदियों के संरक्षण पर विशेष बल देने की बातें कही। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए एक क्विज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के डॉ मोहम्मद आलमगीर, शिव कुमार, प्रमोद कुमार, डॉ राजेश कुमार सहित स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी के अलावा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।