फतेहपुर : बीस सूत्री की बैठक में छाए रहे कई विभाग के मुद्दे
फोटो -फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री की हुई बैठक -बैठक में सदस्यों ने
फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समन्वय समिति (बीस सूत्री) की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार ने की और संचालन बीडीओ शशिभूषण साहू ने किया। बीस सूत्री की इस पहली बैठक में विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर खुलकर चर्चा हुई। साथ ही इसके समाधान व निदान का भरोसा दिलाया गया। बैठक की शुरुआत में सबसे पहले बीस सूत्री कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों के बीच आपसी परिचय का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद बैठक में आगे की कार्यवाही शुरू की गई। बैठक में मौजूद बीस सूत्री कमेटी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, नल-जल योजना, स्वास्थ्य विभाग की समस्या, आपूर्ति विभाग की समस्या, राजस्व विभाग की समस्या, कृषि विभाग की समस्या, शिक्षा विभाग की समस्या समेत विभिन्न विभागों की समस्याओं को प्रमुखता से रखी।
साथ ही इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए ईमानदारी से इसके समाधान व निदान करने की नसीहत दी। इस पर बैठक में मौजूद रहे विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने समस्याओं पर अमल करने की बात दोहराई। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि बैठक के दौरान कई विभागों में व्याप्त समस्याओं को कमेटी के लोगों ने प्रमुखता से रखी। इन सारी समस्याओं को नोट कर ली गयी है। इस पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इन मामलों पर अमल करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीस सूत्री की यह पहली बैठक थी जिसमें कई विभागों के मुद्दे छाये रहे। इन मुद्दों का निराकरण करने को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारियों ने हामी भरी। बीडीओ ने बीस सूत्री कमेटी के सदस्यों से भी इसमें सराहनीय सहयोग अपेक्षा की है। बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष व जदयू अध्यक्ष रणविजय कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष व भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बबलू सिंह, सदस्य कृष्णा सिंह, अशोक सिंह, पप्पू मालाकार, मुकेश कुमार, मो. मिनहाज, विकास मांझी, कपूरवा देवी, बीपीआरओ प्रमोद साव, एमओ चंदन शास्त्री, सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, बीडब्ल्यूओ तनिष्का कुमारी, बीईओ मो. अफजल, सांख्यिकी पदाधिकारी विपुल कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।