Inauguration of Five-Day Shri Lakshmi Narayan Mahayagna with Kalash Yatra in Rukunpur Village जल भरी के साथ पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInauguration of Five-Day Shri Lakshmi Narayan Mahayagna with Kalash Yatra in Rukunpur Village

जल भरी के साथ पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू

रूकुनपुर गांव में मंगलवार को पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह सूर्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और आचार्य सजीवाचार्य जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 15 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
जल भरी के साथ पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू

प्रखंड के रूकुनपुर गांव में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह सूर्य मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर यज्ञस्थल से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु करीब चार किलोमीटर की दूरी तय कर नकटी पुल सूर्य मंदिर तालाब से आचार्य सजीवाचार्य जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया। कलश यात्रा में बैंडबाजे के साथ हाथी, घोड़े ने क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना दिया। कई स्थानों पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गई। महायज्ञ का समापन 20 अप्रैल को होगा। इस दौरान प्रतिदिन यज्ञ अनुष्ठान के साथ प्रवचन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाना है। इस मौके पर मुखिया किरण देवी, कमलेश यादव, सुदर्शन कुमार, राजेश यादव, संतोष कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।