खेलो इंडिया यूथ गेम्स: गटका में बिहार ने गोवा को हराया
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कर्नाटक ने आंध्रप्रदेश को और उड़ीसा ने तमिलनाडु को हराया। पंजाब की बालक वर्ग में बिहार को हराया, जबकि बालिका वर्ग में यूपी ने बिहार को मात दी। आयोजन की व्यवस्था को खिलाड़ियों...

खेलो इंडिया यूथ गेम्स:कर्नाटक ने आंधप्रदेश को व उड़ीसा ने तमिलनाडु को रौंदा बालक वर्ग में पंजाब की टीम ने बिहार को व बालिका वर्ग में यूपी ने बिहार को हराया आयोजन की व्यवस्था को खिलाड़ियों और कोच ने सराहा - फोटो गया,हिन्दुस्तान संवाददाता। गया के बिपार्ड और आईआईएम बोधगया में सोमवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत देश के विभिन्न भागों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सोमवार को बिपार्ड में खो-खो, स्वीमिंग और आईआईएम में मलखंभ और गटका का आयोजन हुआ। गया में दो स्थानों में होने वाले सात खेलों में चार खेल से इसकी शुरुआत हुई।
गटका प्रप्रतियोगिता के अंडर 18 बालिका वर्ग में मेजबान बिहार की टीम ने गोवा को हराकर विजयी रहा। सोमवार को विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बिपार्ड में आयोजित खो-खो खेल के पहले हाफ में बालक व बालिका वर्ग में चार लीग मैच हुए। पहला मैच पंजाब बनाम बिहार के बीच हुआ। इसमें पंजाब ने जीत हासिल की। इसमें पंजाब को 55 और बिहार को 22 प्वाइंट मिले। वहीं आईआईएम में आयोजित गटका प्रतियोगिता के अंडर 18 बालिका वर्ग में मेजबान बिहार की टीम ने गोवा को हराकर विजयी रहा। बिपार्ड में हुए खो-खो में कर्नाटक ने आंध्रपेदश को हराया। कर्नाटक को 63 और आंधप्रदेश ने 18 अंक हासिल किए। खो-खो के बालिका वर्ग में लीग में पहला मैच उत्तर प्रदेश बनाम बिहार के बीच खेला गया। इसमें 4 अंक से उत्तर प्रदेश की टीम विजयी रही। इसे 34 और बिहार को 30 अंक मिला। इस प्रतिस्पर्धा में बिहार की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। दूसरा खो खो लीग मैच में उड़ीसा के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु को रौंदकर सबको चौकाया। इसमें उड़ीसा की टीम ने 54 प्वाइंट बनाते हुए 36 प्वाइंट के बड़ी अंतर से मैच पर कब्जा जमाया। तमिलनाडु की टीम को 18 प्वाइंट मिला था। इस तरह उड़ीसा की टीम ने रिकॉर्ड 36 प्वाइंट से तमिलनाडु पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा। बिपार्ड और आईआईएम की गई व्यवस्था को बाहर से आए खिलाड़ियों और कोच ने सराहा। वहीं शाम में आयोजित खो-खो बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने पंजाब को 49 प्वाइंट से हराया। बालिका वर्ग में ही दिल्ली की टीम ने कर्नाटका को 25 प्वाइंट से हराया। जबकि बालक वर्ग में उड़ीसा ने 25 प्वाइंट से उत्तर प्रदेश को हराया। दसरे मैंच में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 30 प्वाइंट से हराया। गटका खेल में बिहार की टीम ने गोवा को हराया गटका प्रतियोगिता के अंडर 18 बालिका वर्ग में मेजबान बिहार की टीम ने गोवा को हराकर विजयी रही। इस प्रतियोगिता के दूसरे मैच में असम ने तेलंगाना को, पंजाब ने हरियाणा को, झारखंड ने राजस्थान को, तामिलाडु ने उत्तर प्रदेश को, महाराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को, मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को चंडीगढ़ ने दिल्ली को पराजित किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है। बिहार में इसके तहत 4 से 15 मई खेल आयोजित हैं। गया में दो स्थानों बिपार्ड और आईआईएम बोधगया में आयोजित है। यहां कुल सात खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित है। देश मे बढ़ रही पारंपरिक खेल की महत्ता:बी राजेन्द्र खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन अवसर पर बिहार खेल प्राधिकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेन्द्र ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यकाल में देश मे पारंपरिक खेल की महत्ता को बढ़ावा मिल रहा है। बिहार में पहली बार आयोजित इस गेम्स को सफल आयोजन के लिए सरकार के निर्देशन में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बिपार्ड और आईआईएम बोधगया में गेम्स का उद्घाटन करते हुए खेल में शामिल होने आए देश के विभिन्न राज्यो की टीम और उनके प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। उद्घाटन अवसर पर मगध प्रमंडल के आयुक्त डॉ ए एन सफीना, गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम भी मौजूद थे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि खेलो इंडिया जैसे आयोजन देश के युवाओं को नई ऊर्जा और मंच प्रदान करते हैं जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।