मसूरीबार देवी मंदिर में दो दिनों से भरा है बरसती पानी
आमस पंचायत के वार्ड 11 मसूरीबार गांव के देवी मंदिर में दो दिनों से पानी भरा हुआ है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। पूजा पाठ नहीं हो पा रहा है, और शादी ब्याह में भी समस्या आ रही है। वार्ड सदस्यों ने बताया...

आमस पंचायत के वार्ड 11 मसूरीबार गांव की देवी मंदिर में दो दिनों से बरसती पानी भरा हुआ है। इसे लेकर ग्रामीण बेहद परेशान है। पानी भरे होने के कारण लोग मंदिर में पूजा पाठ नहीं कर पा रहे हैं। जबकि शादी ब्याह को लेकर वर-कन्या पक्ष के लोग पूजा करते हैं। वार्ड सदस्य गणेश पासवान, संजय यादव, पंकज कुमार, सुनील यादव, रंजीत यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि घर बनाने के दौरान कुछ लोग नाली को भर कर अस्तित्व मिटा दिया है। जिस वजह बारिश होने पर पानी सड़क पर भर जाता है और नरकीय स्थिति पैदा हो जाती है। जबकि सालों पूर्व की बनी मंदिर रोड से भी नीचा हो गया है। जिसमें रोड से होते पानी चला आता है। इन्होंने बताया कि इस ओर न तो अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है। कहा गांव में कई एकड़ सरकारी जमीन है, जिस पर कुछ लोगों का कब्जा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।