गुंडागर्दी के सहारे धन जुटाने वाले अपराधियों की खैर नहीं, मांगी रिपोर्ट
गुंडागर्दी के सहारे धन जुटाने वाले अपराधियों की खैर नहीं, मांगी रिपोर्ट शेरघाटी और गुरुआ में एक-एक अपराधी चिंहित, जब्त होगी सम्पत्ति शेरघाटी में पुलिस

अपराध और गुंडागर्दी के बल पर धन-संपत्ति जमा करने वाले शातिर बदमाश पुलिस के निशाने पर हैं। शेरघाटी के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने अनुमंडल के तमाम थानेदारों को ऐसे अपराधियों की पहचान करने का टास्क दिया है, जिन्होंने अपराध के जरिए धन इकट्ठा किया है। कानून तोड़कर दौलत इकट्ठा करने वाले ऐसे अपराधियों की सम्पत्ति जब्त होगी। सोमवार को थानेदारों की क्राइम मीटिंग के दौरान एएसपी ने यह जिम्मेवारी तमाम थानेदारों को सौंपी है। उन्होंने कहा कि बीएनएसएस की धारा 107 के तहत अपराधियों की सम्पत्ति जब्त करने का प्रावधान स्पष्ट है। इसे व्यावहारिक रूप दिया जाना जरूरी है।
एएसपी ने बताया कि शेरघाटी पुलिस अनुमंडल के दो थानों क्रमश:शेरघाटी और गुरुआ से अब तक एक-एक अपराधी की सम्पत्ति जब्ती का प्रस्ताव आया है। शेष थानेदारों को भी प्राथमिकता के आधार पर इस कानून को अमल में लाने की जिम्मेवारी दी गई है। इससे पूर्व अपराध नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा के साथ आपराधिक कांडों की अनुसंधान की गति को लेकर भी चर्चा की गई। एएसपी ने सम्पत्ति मूलक अपराधों के मामले में थानावार पुलिस कार्रवाई का जायजा लिया और थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिया। अनुसंधान के स्तर पर लम्बित कांडों के निबटारे को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में शेरघाटी के सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद के अलावा आमस के थानाध्यक्ष पवन कुमार भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।