शार्ट-सर्किट से लगी आग, धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर
बेलहड़िया-पंचदेवता रोड पर स्थित बेलहड़िया कब्रिस्तान के पास मंगलवार शाम को ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की वजह से अफरा-तफरी मच गई। बिजली सप्लाई तुरंत रोकी गई और फायर बिग्रेड को बुलाया गया।...

शहर के बेलहड़िया-पंचदेवता रोड में बेलहड़िया कब्रिस्तान के पास लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार की शाम आग लग गई। आग लगने से ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग से जुड़े लोगों को सूचना दी। ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर तुरंत बिजली सप्लाई रोकी गई। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड और आम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हिमांशु कुमार ने बताया कि डीटी मीटर के केबल में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। सेफ्टी के ख्याल से बिजली सप्लाई बंद की गई है। ट्रांसफार्मर में आग की वजह से बेलहड़िया मोहल्ला की बिजली सप्लाई मंगलवार को ठप रही। गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। यहां दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।