District Collector Reviews Multiple Departments for Rural and Urban Development सेन्दुआरी पंचायत में बनेगा सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDistrict Collector Reviews Multiple Departments for Rural and Urban Development

सेन्दुआरी पंचायत में बनेगा सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास

जिलाधिकारी ने दर्जनों विभागों की प्रगति की समीक्षा कीजिलाधिकारी ने दर्जनों विभागों की प्रगति की समीक्षा की 30 आंगनबाड़ी सेविका और 350 आंगनबाड़ी सहायिका की होगी बहाली मुख्य सचिव

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 14 May 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
सेन्दुआरी पंचायत में बनेगा सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास

हाजीपुर। निज संवाददाता मुख्य सचिव स्तर की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक के बाद मंगलवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने ग्रामीण विकास, नगर विकास ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग सहित दर्जनों विभागों की समीक्षा की। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 130 आंगनबाड़ी सेविका और 350 आंगनबाड़ी सहायिका की बहाली होनी है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बहाली की प्रक्रिया एक महीने में पूर्ण कर ली जाए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सेनदुआरी पंचायत में सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का निर्माण होगा।

उसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को इसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पदाधिकारी को बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम है और इसमें सभी पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यक्रम में जाएं और महिलाओं की आकांक्षाओं को सूचीबद्ध एवं सही ढंग से श्रेणीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई करें। इसी तरह डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में भी 22 सेवाओं का लाभ देने हेतु सभी अनुसूचित जाति जनजाति टोला में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि पदाधिकारी विशेष शिविरों में अवश्य जाएं और उसके उद्देश्य को सिद्ध करें। आपका शहर, आपकी बात भी सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें भी तत्परता से स्थानीय समस्याओं को दूर किया जाए। बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह के साथ डीपीओ आईसीडीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक ,बाल संरक्षण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।