DM Yashpal Meena Reviews Progress of Key Government Programs in Hajipur महिला संवाद सहित तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDM Yashpal Meena Reviews Progress of Key Government Programs in Hajipur

महिला संवाद सहित तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा

डीएम ने पदाधिकारियों को महिला संवाद में प्राप्त अपेक्षाओं पर त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश 22 योजनाओं से संबंधित सेवा की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए महिला सशक्तिकरण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 14 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद सहित तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा

हाजीपुर। नि.सं. राज्य सरकार की ओर से जिले में चल रहे तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा ने समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद कार्यक्रम तथा ‘आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम की प्रगति की अपडेट जानकारी ली। जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल पदाधिकारियों को तीनों कार्यक्रमों की सफलता के लिए फील्ड में लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अलग-अलग टोला में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करें तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

चेतावनी भी दी गई कि अनुपस्थित पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अनुसूचित जाति टोलो में बुधवार और शनिवार को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों तक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे उनके गांव और टोला तक पहुंचना है। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड ,आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासगीत पर्चा आदि समेत कुल 22 योजनाओं से संबंधित सेवा की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की तथा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सफलता के लिए पूरा प्रयास करें। आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि शौचालय निर्माण, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित शिविर में ज्यादा आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे त्वरित ढंग से निष्पादित करें। विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन कैंप से पहले ही प्राप्त कर उनका निष्पादन कर लिया जाए। कैम्प में केवल सर्विस डिलीवरी का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम उपयोगी प्रोग्राम है, जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए चल रही राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है। महिलाओं की आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संवाद में आ रही महिलाओं की आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए। सभी पदाधिकारियों को महिला संवाद के लिए उपलब्ध कराए गए लिंक पर लॉगिन कर अपने विभाग से संबंधित आकांक्षाओं को देखें और उसका त्वरित निष्पादन करें। अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला संवाद में आ रही हर आकांक्षाओं को ध्यानपूर्वक देखें और उसे सही ढंग से श्रेणीबद्ध करते हुए संबंधित विभागों को भेजें। उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपका शहर,आपकी बात कार्यक्रम में भी जाएं और सक्रिय होकर लोगों की समस्याओं को दूर करें। बैठक में एसडीएम सदर और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। हाजीपुर-06- मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश देते हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।