छापेमारी में चार लोगों के यहां पकड़ी गई बिजली चोरी
एफआईआर दर्ज बिजली चोरी के खिलाफ की गई छापेमारी में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। उन पर जुर्माना भी लगाया गया हैबिजली चोरी के खिलाफ की गई छापेमारी में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। उन पर...

महुआ। बिजली चोरी के खिलाफ की गई छापेमारी में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। यह छापेमारी शनिवार को महुआ और तिसीऔता थाने के विभिन्न जगहों पर हुई। रविवार को जानकारी देते हुए महुआ विद्युत सब स्टेशन के कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने बताया कि महुआ और तिसीऔता थाने में दो-दो लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। कनीय अभियंता के अनुसार महुआ थाने के कुशहर खास वार्ड संख्या 07 में विवेक राय के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। घर में विद्युत विच्छेद के बावजूद घर में बिजली जला रहे थे।
उन पर 10,571 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। इसी गांव और इसी वार्ड के सूबेदार राय के यहां भी बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके यहां भी 19,513 रुपए जुर्माना लगाया गया है। उधर तिसीऔता थाने के लक्ष्मी नारायणपुर वार्ड 14 में सुमन देवी और इसी गांव के वार्ड 12 निवासी अशोक राय के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। सुमन देवी पर 38,915 और अशोक राय पर 4774 रुपए जुर्माना लगाया गया है। कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।