बच्चों के विवाद में मारपीट, पांच लोग जख्मी
बिदुपुर के कंचनपुर में बच्चों के विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला हुआ। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि के आदेश पर...

बिदुपुर । संवाद सूत्र बिदुपुर के कंचनपुर में बच्चों के विवाद को लेकर देर रात्रि घर मे घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट की गई। घटना में नेबा प्रसाद सिंह, आशा देवी, रीतिक राज, रीतु राज, अनुराधा पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल में रेफर किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि बच्चों के झगड़े को लेकर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू सिंह के आदेश पर मनोज कुमार सिंह, सौरव कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, इन्द्रा देवी सनी, राजा इत्यादि सभी लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। मामले की लिखित शिकायत थाने को दी गई।
पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।