फार्मर रजिस्ट्री की सफलता को लेकर प्रचार वाहन रवाना
हाजीपुर में जिला कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य की सफलता के लिए प्रचार वाहन रवाना किया। कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 10 प्रखंडों में 07 अप्रैल से ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री...

हाजीपुर, एक प्रतिनिधि फार्मर रिजस्ट्री कार्य की सफलता को लेकर जिला कृषि विभाग कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को रवाना किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वैशाली जिले में प्रथम चरण में 10 प्रखंड हाजीपुर, महुआ, वैशाली, लालगंज, पटेढ़ी बेलसर, बिदुपुर, जंदाहा, देसरी, एवं महनार प्रखंड के 121 राजस्व ग्राम में 07 अप्रैल से ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जारी है। इस फार्मर रजिस्ट्री कार्य में कृषि विभाग के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक,जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी समेत कृषि विभाग अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया गया।
इस कार्य की सहयोग के लिए राजस्व विभाग के राजस्व कर्मचारी, अंचलाधिकारी एवं उच्च अधिकारी के संयुक्त रूप से मार्गदर्शन में चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के चयनित 242 राजस्व ग्रामों में अब तक 10 हजार 167 किसानों का ई केवाईसी किया गया है, जिसमें 3857 जमाबंदी धारक किसानों का फार्मर आई डी जेनरेट (किसान पंजीकरण सृजित) किया जा चुका है। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री देश भर के किसानों का एक व्यापक एवं एकीकृत रजिस्ट्री बनाया है। रजिस्ट्री से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक कुशलता पूर्वक पहुंचाने में सहायता करती है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री ना केवल पारदर्शिता बढ़ाती है, बल्कि कृषि से संबंधित योजना जैसे सब्सडी, बीमा और अन्य लाभों के वितरण को सुव्यवस्थित करती है। किसान रजिस्ट्री कृषि क्षेत्र के अंतर्गत तकनीकी परिवर्त्तन का अभिन्न अंग है जिसमें किसानों की आजीविका में सुधार के लिए बेहतर योजना, नीति निर्माण और संसाधनों का यथोचित एवं सटीक आवंटन संभव हो पाएगा। हाजीपुर-12- जिला कृषि कार्यालय परिसर में फार्मर रजिस्ट्री की सफलता के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कृषि पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।