प्राथमिक विद्यालय चकव्यास में बाल संसद का गठन
गोरौल में प्राथमिक विद्यालय चकव्यास में 2025-26 शैक्षणिक सत्र में बाल संसद का गठन किया गया। वर्ग 4 और 5 के बच्चों में प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री आदि बनने की उत्सुकता थी। बाल संसद के संयोजक शिक्षक...

गोरौल । संवाद सूत्र शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्राथमिक विद्यालय चकव्यास में मंगलवार को बाल संसद का गठन किया गया। मध्य विद्यालय से प्राथमिक विद्यालय होने के बाद पहली बार प्राथमिक वर्ग के बच्चों के बीच बाल संसद का गठन किया गया। चुनावी प्रक्रिया से होते हुए बाल संसद बनने के लिए वर्ग 4 एवं 5 के बच्चों में काफी उत्सुकता दिख रही थी। खासकर प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, विद्यालय मंत्री, मीना मंत्री इत्यादि बनने के लिए बच्चों में काफी उत्सुकता और होड़ लगी थी। बाल संसद के संयोजक शिक्षक मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में बाल संसद का गठन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री पलक कुमारी, उप प्रधानमंत्री यशराज, शिक्षा मंत्री अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री अदनान शाही, खेल एवं संस्कृति मंत्री आएशा कुमारी ,विद्यालय सुरक्षा मंत्री आदर्श कुमार के अलावा अन्य सदस्य चयन किए गए । चयन बाद बच्चों ने अपने पद की गरिमा तथा कार्य कुशलता हेतु प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार के नेतृत्व में शपथ ग्रहण किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।