Marathon Race Organised to Inspire Talented Rural Students in Mahnar महनार में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMarathon Race Organised to Inspire Talented Rural Students in Mahnar

महनार में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन

महनार। संवाद सूत्र ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 4 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
महनार में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन

महनार। संवाद सूत्र ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जेएसआर टीम के नेतृत्व में दर्जनों प्रतिभागियों ने 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में भाग लिया। इसमें शामिल प्रतिभागी प्रखंड कार्यालय महनार के मुख्य गेट से दौड़ शुरु कर महनार स्टेशन बजरंगवली चौक तक गये तथा पुनः प्रखंड कार्यालय महनार के मुख्य गेट वापस पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व समाजसेवी जय सिंह राठौर ने मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भूषण कुमार को साइकिल देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान श्री राठौर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है।

उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर उनके प्रतिभा को पंख लगाया जा सकता है। जिसकी बदौलत ऐसे बच्चे भविष्य में बेहतर कर सकते हैं। इस मौके पर प्रमोद सिंह,धीरज सिंह,भूषण कुमार,विकाश झा,हर्ष राज सिंह,सचीन कुमार,धीरज कर्मवीर,क्रिश कान्त,मंटु कुमार,विवेक कुमार,मोहन सिंह,नीरज कुमार,आरजे राजा,गोविंद सिंह, जितेन्द्र सिंह,प्रेम कुमार,विशाल कुमार,मंजीत कुमार,निशांत कुमार,नितीश कुमार आदि उपस्थित थे। महनार-01-रविवार को मैराथन दौड़ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।