अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला
गोरौल के चकहनीफ दुल्लापुर गांव में पुलिस ने फरार आरोपी लक्ष्मी कुमार को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी के परिजनों और अज्ञात लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने...

गोरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के चकहनीफ दुल्लापुर गांव में फरार अभियुक्त को पकड़ने गई। पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमला में जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज पीएचसी चेहराकलां में कराया गया। इस संबंध में कटहरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि शनिवार को गोरौल थाना कांड संख्या - 326/24 में फरार चल रहे चकहनीफ दुल्लापुर गांव निवासी लक्ष्मी कुमार को घेराबन्दी कर कब्जे में कर लिया। इस पर लक्ष्मी सहित उसके परिजन के अलावा एक दर्जन अज्ञात लोगों ने जान मारने की नियत से पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं लाठी डंडा से पुलिस बल पर हमला कर लक्ष्मी कुमार को छुड़ा लिया और पुलिस बल को खदेड़ने लगा। इस दौरान पुलिस बल ने भी दो हमलावरों को मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों गांव के ही मुकेश कुमार और राजेश्वर राय हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस के कब्जे से छुड़ाये गए अभियुक्त लक्ष्मी कुमार गिरफ्तार आरोपी राजेश्वर राय और मुकेश कुमार के अलावा मिथलेश कुमार, चंदेश्वर राय, विंदेश्वर राय सहित 12 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।