Police Attack Suspect Rescued by Mob in Goroul अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Attack Suspect Rescued by Mob in Goroul

अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला

गोरौल के चकहनीफ दुल्लापुर गांव में पुलिस ने फरार आरोपी लक्ष्मी कुमार को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी के परिजनों और अज्ञात लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 22 March 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला

गोरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के चकहनीफ दुल्लापुर गांव में फरार अभियुक्त को पकड़ने गई। पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमला में जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज पीएचसी चेहराकलां में कराया गया। इस संबंध में कटहरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि शनिवार को गोरौल थाना कांड संख्या - 326/24 में फरार चल रहे चकहनीफ दुल्लापुर गांव निवासी लक्ष्मी कुमार को घेराबन्दी कर कब्जे में कर लिया। इस पर लक्ष्मी सहित उसके परिजन के अलावा एक दर्जन अज्ञात लोगों ने जान मारने की नियत से पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं लाठी डंडा से पुलिस बल पर हमला कर लक्ष्मी कुमार को छुड़ा लिया और पुलिस बल को खदेड़ने लगा। इस दौरान पुलिस बल ने भी दो हमलावरों को मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों गांव के ही मुकेश कुमार और राजेश्वर राय हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस के कब्जे से छुड़ाये गए अभियुक्त लक्ष्मी कुमार गिरफ्तार आरोपी राजेश्वर राय और मुकेश कुमार के अलावा मिथलेश कुमार, चंदेश्वर राय, विंदेश्वर राय सहित 12 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।