सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन, तीन गिरफ्तार
राजापाकर में सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन युवकों ने एक वीडियो में देशी कट्टे से फायरिंग करते हुए दिखाया। पुलिस ने छापेमारी कर यशराज, चंदन और आयुष...

राजापाकर। संवाद सूत्र सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले तीन अभियुक्तों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार। राजापाकर थाने की पुलिस को एक वीडियो मिला, जिसमें एक बाइक पर सवार तीन युवक के द्वारा देशी कट्टे से फायरिंग करते हुए दिखाई दिया। उक्त वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की गई और छापेमारी की गई तो यशराज कुमार उर्फ रावण पिता सुबोध राय, चंदन कुमार पिता मिथिलेश कुमार सिंह एवं आयुष राज उर्फ बुलेट पिता इंद्रजीत सिंह सभी निवासी ग्राम राजापाकर पश्चिमी टोला थाना राजापाकर निवासी बताए गए हैं। जिसके पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और पांच तलवारें बरामद किए गए। इन तीनों अपराधकर्मियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। स्थानीय थाने ने भी इस मामले की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।