heatwave in march temprature will increase in bihar said imd weather report इन जिलों में मार्च में लू के थपेड़ों से होगा सामना, सोमवार से बढ़ेगा तापमान; वेदर रिपोर्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़heatwave in march temprature will increase in bihar said imd weather report

इन जिलों में मार्च में लू के थपेड़ों से होगा सामना, सोमवार से बढ़ेगा तापमान; वेदर रिपोर्ट

  • बिहार में मार्च से ही झुलसा देने वाली गर्मी पड़ सकती है। प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग (बक्सर, आरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिलों) के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वानुमान जारी किया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 March 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
इन जिलों में मार्च में लू के थपेड़ों से होगा सामना, सोमवार से बढ़ेगा तापमान; वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Report: बिहार में मार्च के महीने से ही गर्मी का प्रकोप नजर आएगा। मौसम विभाग ने तो लू चलने की भी संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना है। सोमवार से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। राज्य में प्री-मानसून सीजन की अवधि 1 मार्च से 31 मई तक रहती है। सूरज के कर्क रेखा की ओर बढ़ने से पारा में बढ़ोतरी हो रही है।

बिहार का अधिकतम पारा 28.9 से 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.1 से 19.4 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। सबसे गर्म शहर 33.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा। जबकि 26 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।

लू के थपेड़े सताएंगे

बिहार में मार्च से ही झुलसा देने वाली गर्मी पड़ सकती है। प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग (बक्सर, आरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिलों) के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वानुमान जारी किया है।

पूर्वानुमान के अनुसार बिहार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, जबकि मार्च में प्रदेश का सामान्य अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री और सामान्य न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। इतना ही नहीं फरवरी में भी गर्मी ने पिछले पांच वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जिस कारण फरवरी में लोग पंखा और एसी चलाने को मजबूर हुए। वहीं एक मार्च से प्रदेश में प्री-मानसून सीजन शुरू होते ही पटना सहित सूबे के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई।