Buddha Jayanti Celebrated with Enthusiasm Farmers Protest for Land Rights विभिन्न संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान बुद्ध की मनाई गई जयंती, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBuddha Jayanti Celebrated with Enthusiasm Farmers Protest for Land Rights

विभिन्न संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान बुद्ध की मनाई गई जयंती

विभिन्न संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान बुद्ध की मनाई गई जयंती विभिन्न संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान बुद्ध की मनाई गई जयंती

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 14 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान बुद्ध की मनाई गई जयंती

झाझा । निज संवाददाता बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंबेडकर विचार मंच व नवयुवक संघ समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान गौतम बुद्ध की 2588 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। भगवान बुद्ध के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। अंबेडकर मंच के कार्यक्त्रम का संयोजन सचिव अरविंद कुमार व अध्यक्षता उदयशंकर झा द्वारा,तो नवयुवक संघ में संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की। झा ने कहा कि सत्य,अहिंसा,दया, करुणा,मैत्री व शांति का पाठ पढ़ाने वाले तथा संपूर्ण मानव जाति के पथ प्रदर्शक व उद्धारक तथागत भगवान बुद्ध की जयंती मनाना गौरव की बात है।

श्री राठौड़ ने कहा कि उनका संदेश मानवता को शांति व समृद्धि देता है। अरविंद कुमार समेत अन्य सभी वक्ताओं ने सभी को बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत बताई। कार्यक्त्रम को बनारसी पासवान,भरत भूषण,घनश्याम गुप्ता,योगेंद्र रावत आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर उदयशंकर झा,गौरव राठौड़,अरविंद कुमार,भरत भूषण, बनारसी पासवान,घनश्याम गुप्ता,इश्तियाक अहमद,निखिल कुमार,पंकज कुमार,श्याम पासवान, योगी रावत,नागेश्वर तुरी,शेषनाथ दास,दिनेश चौधरी,सिंटू साव,राजू मांझी,सुमन कुमार,कृष्णा पासवान आदि समेत कई लोग मौजूद थे। इश्तेहारी वारंटी समेत पोक्सो एक्ट का आरोपी भी धराया झाझा,निज संवाददाता पुलिस संग आंख मिचौली खेलते हुए लंबे समय से कानून से फरार चल रहे वारंटी आरोपितों की अब खैर नहीं रह रही है। झाझा पुलिस द्वारा इन दिनों फरारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान का पुलिस को सार्थक फलाफल भी मिलता दिख रहा है और दशकों पुराने मामलों के इश्तेहारी वारंटी तक भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में की गई ताजा छापेमारी में जहां एसआई कविता माटे ने साल 2004 के एक मामले का इश्तेहारी वारंटी झाझा नप के चरघरा निवासी सुरेंद्र उर्फ सुरो पासवान को धर दबोचा। तो वहीं साल 2018 के एक पोक्सो एक्ट संबंधी मामले का वारंटी अभियुक्त सुमन राम,साकिन धमना के भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाने की पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है। लाभुक से रिश्वत लेने के आरोपी ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन गिरफ्तार बलथर पंचायत के आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन को रिश्वतखोरी के आरोप में डीडीसी ने सेवामुक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का दिया था निर्देश सोनो, निज संवाददाता रिश्वतखोरी के आरोप में सेवा मुक्त किये गये प्रखंड के बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास साहायक गुंजन कुमार गुंजन को सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के पेनवाजन गांव से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दे डीडीसी जमुई द्वारा रिश्वतखोरी के आरोप में बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास साहायक गुजन कुमार गुंजन सेवामुक्त करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश बीडीओ मो मोइनुद्दीन को दिया था।डीडीसी के निर्देश के आलोक में बीडीओ द्वारा 3 मई 25 को सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए कांड के अनुसंधान कर्ता ब्रजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीडीओ द्वारा दिये आवेदन में कहा गया था कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के नाम शामिल करने में रिश्वत लेने देन का एक वीडियो वायरल हुआ था, वायरल वीडियो 5 मार्च 2025 का बतया गया था। वायरल वीडियो के आधार पर शिकायतकर्ता लाभुक ने 27 मार्च 2025 को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि 5 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे गुंजन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के एवज में 1500 रुपये की मांग की। लाभुक ने उसी दिन 500 रुपये नकद दिए और 1000 रुपये पे फोन से ट्रांसफर किए।लाभुक द्वारा इस लेन-देन का वीडियो वायरल किया। डीडीसी ने वायरल वीडियो की जाँच कर पुष्टी के लिए बीडीओ को निर्देश दिया निर्देश के आलोक में बीडीओ ने वायरल वीडियो की जांच कर इस बात की पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति गुंजन कुमार ही हैं। वीडियो में पैसे लेते हुए गुंजन कुमार स्पष्ट रूप से दिख रहा है। मामले की जांच में वायरल वीडियो के संपुष्टि के बाद डीडीसी ने 29 मार्च 25 को पत्र निर्गत करते हुए गुंजन कुमार का अनुबंध रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया।पत्र के आलोक में बीडीओ द्वारा थाने में ग्रामीण आवास सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। लक्ष्मीपुर बसमता ग्रामीण सड़क जर्जर होने के कारण,आवागवन में होती है परेशानी सड़क में हुए छोटे बड़े गड्ढे के कारण आवागवन के दौरान रहती है दुर्घटना की आशंका फोटो- 02 : लक्ष्मीपुर बसमता का जर्जर सड़क। लक्ष्मीपुर, नि. स. लक्ष्मीपुर बसमता ग्रामीण सड़क को जर्जर होने के कारण आवागवन में परेशानी होती है।लगभग पांच किलोमीटर लम्बाई वाले सड़क में जगह जगह छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं।आवागवन के दौरान वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।बसमता प्रखंड में आनंदपुर पंचायत का चर्चित एक वैसा गांव है। जहां के एक ही परिवार के लोगों का पंचायत स्तर के चुनाव में बीते पांच दशक से दबदबा बना है।बावजूद इसके आज की तिथि में यह गांव उपेक्षित रहा है। वैसे तो बसमता गांव का लक्ष्मीपुर मुख्यालय से जोड़ने के लिए दो सड़क है।जिसमें पहला सड़क लक्ष्मीपुर थाना से बसमता और दूसरा लक्ष्मीपुर बाजार से बसमता भाया सांकल मंडल टोला है।आज की तिथि में दोनों ही संपर्क सड़क जर्जर है।लक्ष्मीपुर थाना से बस मता सड़क का निर्माण पांच वर्ष पूर्व किया गया था।लेकिन उचित ढंग से रखरखाव नहीं होने के कारण सड़क जर्जर होते चला गया।इस सड़क से ग्राम पंचायत राज आनंदपुर के बस मता के बाद बड़े बड़े गांव संचोरा,खीरभोजना, दुबरा तरी,और नज़ारी पंचायत के एक गांव नौवा ठीका गांव का सीधा जुड़ाव है है।उसी तरह दूसरे संपर्क सड़क में आनंदपुर पंचायत के बसमता गांव के बाद पंचायत नजारी के कई गांव का जुड़ाव है।बावजूद इसके यह सड़क क्षेत्रीय प्रतिनिधि और विभाग के उदासीनता का दंश झेल रहा है।हल्की बारिश के बाद सड़क में हुए छोटे बड़े गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो जाता है।जिससे ग्रामीणों को आवागवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।विभागीय सूत्रों की माने तो इस सड़क का टेंडर हो चुका है।टेंडर की प्र्त्रिरया पूरी होने के बाद सड़क के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जाएगा। जब्बर गर्मी और भारी उमस एवं तेज लू से आम जन जीवन प्रभावित चकाई, निज संवाददाता चकाई प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से भीषण उमस भरी गर्मी पड़ने एवं तेज लू चलने से आम जन जीवन प्रभावित होकर रह गया है। सुबह के दस बजते है गर्मी कहर बरपना प्रारम्भ कर देता है। जेठ माह की चिलचिलाती धूप के कारण सुबह दस ग्यारह बजे से ही लोग घर से बाहर निकलने में परहेज करने लगते हैं। जिस कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो जाती है।वहीं इस तेज गर्मी के कारण एक मई से सरकारी सहित सभी निजी स्कूल मार्निंग चल रहे हैं इसके बावजूद बच्चों को तेज धूप में लगभग 11 से 12 के बीच स्कूल से छुट्टी दी जाती है. उस समय धूप एवं गर्मी चरम पर होता है और बच्चों को उसी धूप में घर लौटना पड़ता है जिस कारण कई बच्चे बीमार भी पड़ चुके हैं। अभिभावकों का कहना है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए जल्द से जल्द गर्मी की छुट्टी हो जानी चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को इस कड़कड़ाती धूप से राहत मिल सके।वहीं तेज पड़ रही धूप के कारण शीतल पेय पदार्थ जैसे लस्सी, आम का शरबत, बेल का शरबत, पेप्सी, कोकाकोला, माजा आदि की बिक्री में काफी तेजी आई है. लोग गर्मी से बचने एवं अपनी प्यास बुझाने हेतु इन सब पेय पदार्थो का खूब उपयोग करते दिख रहे है.वहीं कई स्थानों पर ठंढे जल की भी ब्यवस्था ब्यवसाईयों द्वारा भी की गई है जहां लोग प्यास बुझा रहे हैं। पुनर्वास और दस गुना मुआवजा को लेकर किसानों ने भरा हुँकार किसान न्याय अधिकार मार्च में किसानों ने कहा जान देगे लेकिन जमीन नहीं फोटो-03 : अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन करते किसान फोटो-04 : एसडीओ को अपना चार सुत्री मांग को सौपते किसान जमुई, नगर प्रतिनिधि अखिल भारतीय किसान महा सभा और एन एच 333ए संघर्ष समिति के आवाह्न पर सैकड़ो की संख्या किसानों ने हाथों में तख्ती लिए किसान न्याय अधिकार मार्च खैरा हाई स्कूल मैदान से पैदल मार्च करते हु नौडीहा, शृंगारपुर, इंनपे, नीमा ,भछियार ,बोधवन तलाब, अस्पताल रोड , महराजगंज होते हुए कचहरी चौक पहुंचा। कचहरी चौक पर प्रसाशन ने मार्च को रोका । किसान लगातर जिला पदाधिकारी से वार्ता कराने की बात पर अड़े रहे । प्रसाशन से नोंक झोंक के बाद किसानों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पदाधिकारी व सहायक भूअर्जन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से किसानों ने अपना चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही सभी बिंदु की तथ्य परक जाँच कर के किसानों को उनका लाभ दिया जाएगा । किसान महा सभा के जिला सचिव मनोज कुमार पांडेय ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुऐ कहा कि सरकार अगर किसानों की बात नही मानेंगी तो किसान महासभा सम्पूर्ण जिला में आंदोलन करेगी । संघर्ष समिति के जिला संयोजक व युवा नेता बाबू साहब सिंह ने कहा एनएच 333ए को री अलाइमेंट कर किसानों के सैकड़ो पक्के मकानों को टूटने से बचाया जाय , एमभीआर में निर्धारित कीमत के दस गुणा मुआवजा, विस्तापित परिवार को पुनर्वास एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पूर्व जमींदार ने जिस जमीन का परवाना जिस रैयत के नाम से दिया है और परवाना के आधार पर पंजी 2 में दर्ज उक्त रैयत को मुआवजा नही देगी । किसान अपनी जान देगी लेकिन जमीन नही देगी । समाज सेवी विभूति सिंह ने कहा कि शेखपुरा, सिकंदरा ,जमूई ,खैरा ,सोनो ,झाझा के पच्चीसों हजार किसानों का हजारों एकड़ बेशकीमती जमीन को कौड़ी के भाव में लेने के लिये आमदा है । कंचन रजक ने किसान विरोधी नीति के खिलाफ वर्तमान डबल इंजन की सरकर पर जमकर हमला बोला । मौके पर मोहम्मद हैदर,दिनेश पंडित,मनीष साह, अरुण साह, दयानंद पंडिय, अनिल पंडित,राणा सिंह,प्रदीप पांडेय,सुभाष सिंह,गुलटन पुजहर, ललन रावत, चंद्रशेखर सिंह ,रमेश मांझी ,रोहित मांझी ,धर्मेन्द मांझी साहित दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।