28 जून को बारसोई नगर पंचायत के दो वार्ड पार्षद का होगा चुनाव
28 जून को बारसोई नगर पंचायत के दो वार्ड पार्षद का होगा चुनाव 28 जून को बारसोई नगर पंचायत के दो वार्ड पार्षद का होगा चुनाव 28 जून को बारसोई नगर पंचायत

बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई नगर पंचायत के दो वार्ड पार्षद के लिए उपचुनाव 28 जून को होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने कहा कि बारसोई नगर पंचायत का उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार की अधिसूचना , राज्य निर्वाचन आयोग बिहार एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेश के द्वारा नगर पालिका आम-उप निर्वाचन 2025 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। निर्गत अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 6 एवं 8 के वार्ड पार्षद के पद का निर्वाचन होना है।
निर्गत अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार है। निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पत्र 11 मै सूचना का प्रकाशक तिथि 28 मई। नामांकन प्राप्त करने की तिथि 28 मई से 5 जून अपराह्नन 3:00 तक। संवीक्षा की तिथि 6 जून से 9 जून तक। अभ्यर्थीता वापसी तिथि 10 जून से 12 जून अपराह्नन 3:00 बजे तक । अभ्यर्थीता वापसी के पशचात अंतिम रूप से अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 13 जून । मतदान की तिथि 28 जून। मतदान का समय 7:00 पूर्वाहन 5:00 बजे अपराह्नन तक । मतगणना की तिथि 30 जून सुबह 8:00 से शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।