Bihar-Bengal Police Intensifies Coordination to Curb Cross-Border Crime सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चौकसी बढ़ेगी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar-Bengal Police Intensifies Coordination to Curb Cross-Border Crime

सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चौकसी बढ़ेगी

बिहार और बंगाल की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों को रोकने के लिए गश्ती को तेज करने का निर्णय लिया है। चांचल डीएसपी सोमनाथ शाह की अध्यक्षता में एक बैठक में पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 14 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चौकसी बढ़ेगी

आजमनगर, एक संवाददाता। बिहार-बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने कमर कस ली है। इसको लेकर गश्ती को और भी तेज किया जाएगा। आपसी समन्वय बनाकर अपराधी और तस्करों पर नजर रखी जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को बंगाल के हरिशचंद्रपुरद थाना में चांचल डीएसपी सोमनाथ शाह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस बैठक में बारसोई डीएसपी अजय कुमार, आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, हरिशचंद्रपुर थानाध्यक्ष मनोजित सरकार, चांचल थानाध्यक्ष पूर्णेन्दु, क्राइम ऑफिसर जाकिर हुसैन, कुमेदपुर अवर निरीक्षक काजल बनर्जी, हरिशचंद्रपुर अपर थानाध्यक्ष अजय सिंह आदि सहित दोनों राज्य के सीमावर्ती इलाकों के दर्जनों पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

बिहार के शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत कराया जाएगा पालन: बातचीत में दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे को सहयोग करने तथा बिहार के शराबबंदी कानून पर अमल करते हुए बिहार पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने आदि मामलों पर विचार विमर्श किया गया। हालांकि एक रूटीन के तहत आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बिहार-बंगाल राज्य के अपराधी इधर से उधर तथा उधर से इधर छिपने का जो माहौल बनाया जा रहा है। रोकने की दिशा में समाधान पर भी चर्चा हुई। कोट: क्राइम कर जब अपराधी बंगाल में प्रवेश कर जाते हैं तो बंगाल पुलिस का सहयोग न मिले तो अपराधी पकड़ में नहीं आते हैं। सीमावर्ती इलाकों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दोनों राज्य के पुलिस के बीच आपसी समन्वय होना आवश्यक है। मामले में बंगाल राज्य के चांचल अनुमंडल क्षेत्र के डीएसपी सोमनाथ शाह ने भी क्षेत्र में पुलिसिंग के लिए होने वाले समस्याओं पर प्रकाश डाला। दोनों राज्य के पुलिस अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के कार्य में अपेक्षित सहयोग करने पर सहमति बनी। -अजय कुमार, डीएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।