सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चौकसी बढ़ेगी
बिहार और बंगाल की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों को रोकने के लिए गश्ती को तेज करने का निर्णय लिया है। चांचल डीएसपी सोमनाथ शाह की अध्यक्षता में एक बैठक में पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे के...

आजमनगर, एक संवाददाता। बिहार-बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने कमर कस ली है। इसको लेकर गश्ती को और भी तेज किया जाएगा। आपसी समन्वय बनाकर अपराधी और तस्करों पर नजर रखी जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को बंगाल के हरिशचंद्रपुरद थाना में चांचल डीएसपी सोमनाथ शाह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस बैठक में बारसोई डीएसपी अजय कुमार, आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, हरिशचंद्रपुर थानाध्यक्ष मनोजित सरकार, चांचल थानाध्यक्ष पूर्णेन्दु, क्राइम ऑफिसर जाकिर हुसैन, कुमेदपुर अवर निरीक्षक काजल बनर्जी, हरिशचंद्रपुर अपर थानाध्यक्ष अजय सिंह आदि सहित दोनों राज्य के सीमावर्ती इलाकों के दर्जनों पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
बिहार के शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत कराया जाएगा पालन: बातचीत में दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे को सहयोग करने तथा बिहार के शराबबंदी कानून पर अमल करते हुए बिहार पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने आदि मामलों पर विचार विमर्श किया गया। हालांकि एक रूटीन के तहत आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बिहार-बंगाल राज्य के अपराधी इधर से उधर तथा उधर से इधर छिपने का जो माहौल बनाया जा रहा है। रोकने की दिशा में समाधान पर भी चर्चा हुई। कोट: क्राइम कर जब अपराधी बंगाल में प्रवेश कर जाते हैं तो बंगाल पुलिस का सहयोग न मिले तो अपराधी पकड़ में नहीं आते हैं। सीमावर्ती इलाकों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दोनों राज्य के पुलिस के बीच आपसी समन्वय होना आवश्यक है। मामले में बंगाल राज्य के चांचल अनुमंडल क्षेत्र के डीएसपी सोमनाथ शाह ने भी क्षेत्र में पुलिसिंग के लिए होने वाले समस्याओं पर प्रकाश डाला। दोनों राज्य के पुलिस अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के कार्य में अपेक्षित सहयोग करने पर सहमति बनी। -अजय कुमार, डीएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।