कुरसेला में किसान की हत्या कर शव गायब करने की आशंका
कुरसेला में किसान की हत्या कर शव गायब करने की आशंका कुरसेला में किसान की हत्या कर शव गायब करने की आशंका कुरसेला में किसान की हत्या कर शव गायब करने की

कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया गांव के समीप मंगलवार की दोपहर गंगा पार बटेश्वर दियारा में किसान जूलो यादव गायब हो गया। हालांकि किसान पत्नी का आरोप है कि बदमाशों ने जूलो को गोली मार दिया और अपने साथ उसे ले गये हैं। गायब किसान जूलो यादव (37) थाना क्षेत्र के बालू टोला का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर दियारा के किसानों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की जानकारी पर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार कुरसेला, बरारी, पोठिया, कोढ़ा, फलका थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। किसान के परिजन हत्या के बाद शव को बदमाशों द्वारा बाइक से ले जाकर गायब किए जाने की बात कही जा रही है। मामले में गायब किसान के भतीजा दीपक यादव ने बताया कि बदमाशों से कटरिया स्कूल के लीज की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बदमाशों द्वारा एक लाख की रंगदारी की मांग की जा रही थी। जिसका विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा जमीन छोड़ देने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम उसके चाचा जूलो यादव अपनी भाभी डेजी देवी व भतीजा के साथ खेत में पानी पटाने के लिए बटेशपुर दियारा स्थित खेत गए थे। मंगलवार को डेजी देवी के द्वारा फोन पर बताया गया कि 12 बजे के करीब बदमाश बाइक से खेत पर पहुंचे और उनके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश बाइक पर लाद कर उनके शव को लेकर भाग गए। घटना के बाद गायब किसान के परिजन काफी चिंतित और शोकाकुल है। किसान की कथित तौर पर हत्या करने की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि जूलो परदेश में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करते थे। होली के त्योहार पर वह 8 मार्च को गुजरात से घर आया था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह फिर से परदेश जाने वाली था। समाचार प्रेषण तक गायब किसान का कोई आता पता नहीं चल सका था। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है कि एक किसान को कुछ बदमाशों द्वारा गोली मारने के बाद उसे अपने साथ ले गया है। घटना की जांच की जा रही है। संबंधित किसान को पुलिस खोज रही है। अभी तक किसान का कुछ भी पता नहीं चल सका। जब तक किसान नहीं मिल जाता है तब तक घटना को लेकर परिजनों द्वारा लगाये जा रहे आरोप सही है या गलत कहना जल्दीबाजी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।