Fire Devastates Homes in Nakhi Village Losses Estimated at 20 000 Rupees फलका के नाकी गांव में अगलगी से एक परिवार का चार घर जलकर राख, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFire Devastates Homes in Nakhi Village Losses Estimated at 20 000 Rupees

फलका के नाकी गांव में अगलगी से एक परिवार का चार घर जलकर राख

फलका के नाकी गांव में अगलगी से एक परिवार का चार घर जलकर राख फलका के नाकी गांव में अगलगी से एक परिवार का चार घर जलकर राखफलका के नाकी गांव में अगलगी से

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 13 April 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
फलका के नाकी गांव में अगलगी से एक परिवार का चार घर जलकर राख

फलका, एक संवाददाता शुक्रवार की देर रात्रि फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम पंचायत के नाकी गांव में अचानक आग लग गयी। अगलगी की घटना में एक परिवार का चार घर जलकर राख़ हो गया। हालांकि आग की लपटें काफी तेज थी,लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में नगदी बीस हजार रुपये सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के करणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात्रि पिरमोकाम पंचायत के वार्ड संख्या-6 नाकी गांव निवासी बेचन राम के घर में अचानक आग गयी। आग की लपटें इतना भयावह थी कि देखते ही देखते उनके चार घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अगलगी की घटना में पीड़ित के घर में रखा बीस हजार रुपये नकद के अलावा जेवरात,अनाज कपड़ा समेत सभी समान जलकर राख़ हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना की सूचना मुखिया बिनोद मृधा व वार्ड सदस्य कारू मंडल को दिया। मुखिया ने घटना की सूचना सीओ सौमी पोद्दार को दिया। सीओ ने राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज कर तत्काल राहत मुहैया कराते हुए अग्निपीड़ित का आकलन कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।