अखंड हरीनाम संकीर्तन यज्ञ के उपलक्ष में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई
अखंड हरीनाम संकीर्तन यज्ञ के उपलक्ष में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई अखंड हरीनाम संकीर्तन यज्ञ के उपलक्ष में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गईअखंड हरीनाम

हसनगंज, संवाद सूत्र । कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवाड़ा मां बमकाली मंदिर प्रांगण में 72 घंटे का अखंड हरीनाम संकीर्तन यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर सोमवार की सुबह लगभग 08 बजे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 02 हजार कुवांरी कन्या व सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया। मौके पर कलशयात्रा रन कोसी घाट काली मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर त्रिवेणी चौक, दिवानगंज, पंचवटी, नया टोला के रास्ते रौतारा, पलटनिया होते हुए माता बम काली मंदिर प्रांगण पहुंच समाप्त हुई। मौके पर आयोजनकर्ताओं व समस्त राजवाड़ा ग्रामीण वासियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे सीमांचल व अन्य पड़ोसी राज्यों में प्रसिद्ध मां बम काली मंदिर राजवाड़ा में 72 घंटे का अखंड हरीनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में आज 21 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ 22 व 23 अप्रैल को संकीर्तन व रासलीला का आयोजन किया गया है। मौके पर आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ऐसे आयोजन से गांव में सुख शांति व समृद्धि बनी रहती है। इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं के साथ समस्त राजवाड़ा ग्रामीण वासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।