भीषण गर्मी में 4 घंटे बिजली ठप, बढ़ी परेशानी
भीषण गर्मी में 4 घंटे बिजली ठप, बढ़ी परेशानी भीषण गर्मी में 4 घंटे बिजली ठप, बढ़ी परेशानी भीषण गर्मी में 4 घंटे बिजली ठप, बढ़ी परेशानी भीषण गर्मी में

कुरसेला, निज प्रतिनिधि उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार को चार घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने की वजह से लोग गर्मी से बेहाल बने रहे। बताया गया कि मकंदपुर विद्युत उपकेंद्र के 33 हजार के तार की मरम्मत और तार के समीप पेड़ों की छंटाई के कारण बिजली की आपूर्ति बंद की गई थी। इसके कारण सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही। दोपहर बारह बजे के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि गर्मी आते ही बिजली विभाग के द्वारा कभी पेड़ों की छंटाई तो कभी तार की मरम्मती की जाती है और कभी कभी लोड सेंडिंग का बहाना बना कर बिजली की आपूर्ति बंद की जाती है। इससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।