Khagaria Municipal Development Promises Fulfilled with New Roads and Drains नप क्षेत्र के लोगों से किए हर वादा किया जा रहा है पूरा : सभापति, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria Municipal Development Promises Fulfilled with New Roads and Drains

नप क्षेत्र के लोगों से किए हर वादा किया जा रहा है पूरा : सभापति

नप क्षेत्र के लोगों से किए हर वादा किया जा रहा है पूरा : सभापतिनप क्षेत्र के लोगों से किए हर वादा किया जा रहा है पूरा : सभापतिनप क्षेत्र के लोगों से क

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 12 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
नप क्षेत्र के लोगों से किए हर वादा किया जा रहा है पूरा : सभापति

खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के लोगों से किए गए हर वादे को बारी बारी से पूरा किया जा रहा है। विकास योजनाओं का क्रियान्व्यन अनवरत जारी रहेगा। यह बातें नप सभापति अर्चना कुमारी ने वार्ड संख्या 27 में आठ लाख 36 हजार की राशि से पीसीसी सड़क एवं 13 लाख 66 हजार की लागत से पीसीसी सड़क एवं आर.सी.सी नाला के उद्घाटन के मौके पर रविवार को कही। उन्होंने कहा कि नगर में जिस तरफ काम हो रहा है इससे लगता है। अगले कुछ वर्षों में किसी भी वार्ड के लोगों की कोई परेशानी नहीं रह जाएगी। कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि सड़क और नाला का निर्माण हो।

जिससे शहर में आवागमन की समस्या दूर हो वहीं बरसात के दिनों में होने वाली जलजमाव की भी समस्या दूर हो। वहंी शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा है हमने चुनाव में जो वादा किया है और जो लक्ष्य रखे है उससे दोगुना काम शहर में किया जा रहा है। वही मौके पर युवा शक्ति के मिथुन शर्मा, संजीत्, अविनाश, मिथिलेश, प्रभाकर, सुमित, राजा, गौतम, , अशोक , सिद्धांत ,कुणाल, विपिन, उदय, अमित, पवन शिवम, ऋषभ , प्रिंस, बबलू, टिंकू, मुरारी सिंह, गणेश सिंह, कुमकुम दीदी, पप्पू, धीरज, अविनाश, अंशु, शेखर, सुमित, मुरली सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।