आशा फैसिलिटेटर की बैठक में दिये गए निर्देश
अलौली में एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशा फेसिलेटरों की बैठक आयोजित की गई। डॉ मनीष कुमार ने फेसिलेटरों को जिम्मेदारियों के बारे में बताया और निर्देश दिए। उन्होंने मासिक प्रतिवेदन,...

अलौली। एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक कमरे में मंगलवार को आशा फेसिलेटरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने करते हुए कई निर्देश दिये। डॉ मनीष ने बताया कि फेसिलेटर के ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां है आशा कार्यकत्र्ता के साथ साथ उन्हें भी घर-घर भ्रमण कर मार्गदर्शन करना है। जिसकी शिकायत बराबर मिल रही है। सिर्फ मासिक प्रतिवेदन संलग्न कर पहुंचाने की जिम्मेदारी नहीं समझें। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव नहीं होने की चर्चा होती रहती है। प्रसव कक्ष में आए मरीज के साथ किसी तरह का आर्थिक दोहन बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुपोषित बच्चों को एनआरसी खगड़िया भेजने किलकारी कार्यक्रम के लिए 14423 नंबर पर डायल कर लाभार्थी को कार्यक्रम के लिए प्रेरित करना है। प्रभारी ने बताया कि जच्चा स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं नियमित टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। माह के पांच तारीख तक सभी आशा फेसिलेटर द्वारा मासिक प्रतिवेदन कार्यालय मे जमा करना आदि का निर्देश दिया गया। इस मौके पर बीसीएम मंजीत कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि आशा कार्यकत्र्ता गर्भवती महिला को प्रेरित कर अल्ट्रासाउण्ड कराती है। वहीं अपने स्तर से कीमती दवा खरीद कराकर आर्थिक दोहन करती है। जिस पर पूरा नियंत्रण कराने की जरूरत है। मरीज की ओर से ऐसी शिकायत नहीं आनी चाहिए। आती है तो इसकी जवावदेही फेसिलेटर की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।