Health Department Prepares for National Certification of Kashi Bari HWCs in Kishanganj काशीबाड़ी एचडब्लूसी का निरीक्षण करने 17 मई को आएगी टीम, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsHealth Department Prepares for National Certification of Kashi Bari HWCs in Kishanganj

काशीबाड़ी एचडब्लूसी का निरीक्षण करने 17 मई को आएगी टीम

किशनगंज । एक प्रतिनिधिकाशीबाड़ी एचडब्लूसी का निरीक्षण 17 मई को आएगीकाशीबाड़ी एचडब्लूसी का निरीक्षण 17 मई को आएगीकाशीबाड़ी एचडब्लूसी का निरीक्षण 17 मई को आएगी

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 14 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
काशीबाड़ी एचडब्लूसी का निरीक्षण करने 17 मई को आएगी टीम

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। काशीबाड़ी एचडब्लूसी एनक्वास राष्ट्रीय प्रमाणीकरण लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सारी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि 17 मई को राष्ट्रीय स्तरीय टीम आने की संभावना है। जिसकी तैयारी को लेकर एचडब्लूसी को राष्टीय स्तर का स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य विभाग जुटी हुई है। जिले के कोचाधामन प्रखंड का काशीबाड़ी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अब गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतीक बनता जा रहा है। वर्षों से उपेक्षित यह केंद्र आज राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) के प्रमाणन की अंतिम सीढ़ी पर खड़ा है। हाल ही में इस केंद्र का भ्रमण करने आई बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की टीम ने भी काशीबाड़ी की प्रशंसा करते हुए इसे एक आदर्श केंद्र बताया था।

उन्होंने सेवाओं, रिकॉर्ड व्यवस्था और कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए इसे जिले के अन्य केंद्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। स्वास्थ्य केंद्र से मुख्य सड़क तक बना संपर्क बदली तस्वीर: सिविल सर्जन ने कहा एचडब्लूसी तक पहुंचने में लोगों को पहले काफी परेशानी होती थी, लेकिन स्थानीय मुखिया के प्रयासों से बनी संपर्क सड़क ने सेंटर की तस्वीर ही बदल दी। अब न केवल लोगों की पहुंच आसान हुई है, बल्कि प्रसव पूर्व जांच, रक्तचाप, एनीमिया जांच जैसी नियमित सेवाओं में भी सुधार आया है।इस परिवर्तन की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय मुखिया के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला संपर्क पथ बनाया गया। यह कार्य केवल एक निर्माण परियोजना नहीं था, बल्कि इसने काशीबाड़ी को जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ा और आमजन की स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को सहज बनाया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता ने इसे पूरी तरह नया स्वरूप दे दिया। बेहतर आधारभूत संरचना, नियमित एएनसी जांचें, एनसीडी स्क्रीनिंग, दवाओं की उपलब्धता और सात पैकेज में समर्पित सेवाएं इस केंद्र की नई पहचान बन चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।