डीएम को ज्ञापन देकर खराब लाइटिंग व्यवस्था की दी जानकारी
डीएम को ज्ञापन देकर खराब लाइटिंग व्यवस्था की दी जानकारी

बड़हिया, ए.सं.। नगर क्षेत्र में लगाए गए लाइटिंग उपकरणों की लगातार खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के उपसभापति गौरव कुमार ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा है। जिसमें नगर क्षेत्र में करोड़ों की लागत से स्थापित तिरंगा लाइट, एलईडी लाइट और तोरणद्वार की लाइटिंग व्यवस्था के निष्क्रिय होने को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। अपने आवेदन में उपसभापति ने कहा है कि इन लाइटों की स्थापना का उद्देश्य न केवल सौंदर्यीकरण और सुरक्षा सुनिश्चित करना था, बल्कि बड़हिया की सांस्कृतिक पहचान को भी उभारना था। परंतु विगत कई महीनों से ये सभी उपकरण खराब अवस्था में पड़े हैं और पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं।
उन्होनें उल्लेख किया है कि बड़हिया एनएच 80 पर स्थित है। जो पटना, भागलपुर, देवघर, कोलकाता, साहेबगंज जैसे बड़े शहरों को जोड़ता है। ऐसे में रोज ही हजारों यात्रियों की नजर इन लाइटों पर पड़ती है। जिससे नगर परिषद और जिला प्रशासन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। गौरव कुमार ने अपने पत्र में नगर परिषद अध्यक्ष की चुप्पी को भी कटघरे में खड़ा किया और इसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दें, ताकि नगर क्षेत्र की लाइटिंग व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।