Government Efforts Fall Short in Mahadalit Tola Development Water Crisis Persists मलिया मुसहरी का नहीं हो सका समुचित विकास, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGovernment Efforts Fall Short in Mahadalit Tola Development Water Crisis Persists

मलिया मुसहरी का नहीं हो सका समुचित विकास

मलिया मुसहरी का नहीं हो सका समुचित विकास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 12 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
मलिया मुसहरी का नहीं हो सका समुचित विकास

चानन, निज संवाददाता। सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद महादलित परिवार की दाा पंचायती राज में भी नहीं बदल सका। महादलित टोला में बसे लोगों को अब भी किसी मसीहा की तलाश है। पांच सौ की आबादी वाले मलिया मुसहरी में पंचायत मुखिया डबलू पासवान द्वारा हद तक विकास कार्य किया गया है, बावजूद हर घर नल जल योजना का हाल ठीक नहीं है। गांव की गलियों की स्थिति भी बदतर है। गर्मी के दिनों में यहां कि महिलाएं किउल नदी से पानी लाती है। पंचायती राज में भी गांव का समुचित विकास नहीं हो सका है। सुकून देने वाली बात यह है कि टोले में आंगनबाड़ी केन्द्र है, जहां स्कूल पूर्व बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

साक्षर और जागरूकता की कमी के बीच गरीबी यहां दूर से झलकती है। महिला मीणा देवी, बसंती देवी, आरती देवी आदि ने बताया कि गर्मी में पानी जुटाना मुश्किल हो जाता है। सार्वजनिक शौचालय का भी अभाव है। जिस वजह से अब भी महादलित परिवार के लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है। इधर, पंचायत मुखिया डबलू पासवान ने कहा कि हर घर नल जल योजना में काफी लापरवाही पीएचईडी के माध्यम से बरती गई है। जिस वजह से लोगों को पानी की दिक्कत होती है। पंचायत स्तर से होने वाली तमाम विकास कार्य को किया जा रहा है। विकास कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।