हीट वेव से सड़क और बाजार में सन्नाटा
हीट वेव से सड़क और बाजार में सन्नाटा

रामगढ़ चौक, ए.सं.। प्रखंड क्षेत्र में हीट वेव की स्थिति ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। जिस कारण रामगढ़ चौक बाजार की सड़कों और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ देखने को मिल रहा है। जहां बाजार में आमतौर पर सुबह से ही चहल-पहल रहती थी लेकिन गर्मी के कारण बाजार की सड़कों एवं बाजार में सन्नाटा पसरा है। स्थानीय दुकानदार रामप्रवेश कुमार आदि कई लोगों ने बताया कि तेज धूप के कारण ग्राहकों की संख्या में भी कमी आई है बहुत कम लोग बाजार आ रहे हैं।
तेज धूप से बचने के लिए लोग घरों में ही सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।