Heritage Quiz Competition in Lakhisarai Promoting Archaeology and Awareness Among Students विरासत क्विज प्रतियोगिता कल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsHeritage Quiz Competition in Lakhisarai Promoting Archaeology and Awareness Among Students

विरासत क्विज प्रतियोगिता कल

विरासत क्विज प्रतियोगिता कल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 14 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
विरासत क्विज प्रतियोगिता कल

लखीसराय, ए.प्र.। जिले में पहली बार पुरातत्व, विरासत व पर्यटन विषय पर आधारित विरासत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर 15 मई को समाहरणालय स्थित खेल भवन में किया जाएगा। जिसके लिए विभिनन विद्यालयों के बच्चों से तक आवेदन लिया गया। क्विज के सफल संचालन के लिए डीएम ने बड़हिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा को नोडल शिक्षक के रुप में नामित किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों की भागीदारी ली गई। विरासत क्विज के संबंध में जानकारी देते हुए नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि विरासत क्विज का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पुरातत्व एवं धरोहर के विषय में जानकारी व जागरुकता फैलाना है।

प्रतियोगिता परीक्षा में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। जिसके लिए दो समूह का निर्धारण किया गया है। प्रथम समूह में कक्षा छह से आठ तथा द्वितीय समूह में कक्षा नौ से बारह के छात्र-छात्राएं दो-दो के ग्रुप में शामिल होंगे।50 प्रश्नों की परीक्षा में लखीसराय जिले के पुरातत्व व धरोहर से संबंधित 20, बिहार राज्य के पुरातत्व व धरोहर से संबंधित 20 तथा देश स्तरीय पुरातत्व, पर्यटन व धरोहर से संबंधित 10 प्रश्न रहेंगे। दोनों समूहों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले ग्रुप को 18 मई को जिला प्रशासन द्वारा विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।