Protests Erupt Against Education Department Corruption in Lakhisarai India शिक्षा विभाग घोटाला को लेकर डिप्टी सीएम का पुतला फूंका, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsProtests Erupt Against Education Department Corruption in Lakhisarai India

शिक्षा विभाग घोटाला को लेकर डिप्टी सीएम का पुतला फूंका

शिक्षा विभाग घोटाला को लेकर डिप्टी सीएम का पुतला फूंका

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 12 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा विभाग घोटाला को लेकर डिप्टी सीएम का पुतला फूंका

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला के शिक्षा सहित विभिन्न विभागों में हो रहे महाघोटाले की जांच को दिशाहीन और शिथिल करने की कोशिश के खिलाफ इंडिया महागठबंधन ने रविवार को शहीद द्वार पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी जतायी। महागठबंधन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। सरकार की सरपरस्ती में भारी गड़बड़ी हुई है। लेकिन उनके रिश्तेदार दबाव में हैं। शिक्षा विभाग के 800 से अधिक विभिन्न योजनाओं के तरह कार्यों में करोड़ो रुपए की फर्जी निकासी गई है।

महागठबंधन ने इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयवार योजना और संवेदकों की सूची सार्वजनिक करने की गठबंधन की मांग पर सहमति जताने के बावजूद आज तक इसे जारी नहीं किया गया, न ही असली घोटालेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने किया उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में एक नाम विशेष को बचाने की होड़ मची है। खबर आ रही है कि डीपीओ दीप्ति के अलमीरा से एक फाइल मिली है जिसमें हिमांशु का नाम है और वह फाइल जिलाधिकारी के पास गई है। यह सब कहीं न कहीं सरकार के दबाव में हो रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर उनके रिश्तेदार शिक्षा विभाग के घोटाले में शामिल नहीं हैं तो उन्हें सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए की आखिरकार हिमांशु कौन है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि डिप्टी सीएम सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। 21 दिसंबर को हुई जिला परिषद की बैठक में उप मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में हिमांशु शामिल हुआ है। उनके प्रतिनिधि ने शिक्षा विभाग के तीन कर्मियों को हटाने का प्रस्ताव दिया जिसका अब तक पूर्णतया अनुपालन नहीं हो सका है। इनप सभी मुद्दों पर उप मुख्यमंत्री से लखीसराय की जनता जबाब चाहती है। पुतला दहन कार्यक्रम में भाकपा जिला सचिव हर्षित यादव, सहायक सचिव विश्वरंजन, अरुण कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, श्रीराम भगत, धनंजय कुमार, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत चंद्रवंशी, महेश यादव, प्रभात कुमार, राजद बुद्धजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र साहू, सीपीएम तथा माले के नेता सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।