Heavy Rain Causes Waterlogging Issues in Chauca Disrupting Local Businesses सड़क पर जलजमाव होने से दुकानों में घुसा बारिश का पानी, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsHeavy Rain Causes Waterlogging Issues in Chauca Disrupting Local Businesses

सड़क पर जलजमाव होने से दुकानों में घुसा बारिश का पानी

गुरुवार की देर शाम चौसा में हुई बारिश के कारण विभिन्न सड़कों पर जल जमाव हो गया है। इससे राहगीरों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और दुकानदारों के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 12 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर जलजमाव होने से दुकानों में घुसा बारिश का पानी

चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की देर शाम हुई बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। कई सड़कों पर जल जमा की समस्या उत्पन्न होने के बाद लोगों को आवाजाही करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गांधी चौक से अरजपुर जाने वाली सड़क में चौक से लेकर खोखन टोला और चौसा बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में यूबीजीबी बैंक और राजस्व कचहरी तक जलजमाव रहने के कारण न केवल आवाजाही करने में राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि इन जगहों पर संचालित विभन्नि दुकानों के कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगा है। बारिश के कारण बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में यूबीजीबी बैंक के पास और मुख्य राजस्व कचहरी के पास भारी जलजमाव हो गयी है। सड़कों पर जलजमाव होने के कारण यूबीजीबी बैंक और राजस्व कचहरी के पास दुकानदारों के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वहीं गांधी चौक से अरजपुर जाने वाली सड़क में चौक से लेकर खोखन टोला तक सड़क पर पानी ओवरफ्लो होने के बाद कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया।

दुकानदार श्रीकांत मेहता, बिपिन मेहता, सुरेश चौरसिया, टुनटुन साह, किशोर कुमार, राधे पंडित, सुबोध यादव, केदार भगत, डबलू साह ने कहा कि सड़कों पर जलजमाव रहने के कारण उन लोगों के कारोबार पर असर पड़ने लगा है। दुकानदारों ने कहा कि जलजमाव से ग्राहकों को दुकानों तकपहुंचने में परेशानी हो रही है।

ऐसे में ग्राहक खरीदारी करने दूसरी जगह निकल जाते हैं। गांधी चौक से अरजपुर जाने वाली सड़क में खोखन टोला और कृष्णा टोला के पास सड़क पर जलजमाव हो जाने के कारण इस मार्ग से आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनता हाई स्कूल का खेल मैदान और कई अन्य सरकारी कार्यालयों के सामने जलजमाव है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से जलजमाव की समस्या का निदान करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।