दुर्गास्थान तालाब में उपलाता शव पुलिस ने किया बरामद
फुलपरास के सिसवार बाजार में मंगलवार सुबह एक शव उबालते हुए पाया गया। थानाध्यक्ष पवन सिंह ने शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान 38 वर्षीय बेचन सदाय के रूप में हुई है।...

फुलपरास,एसं। सिसवार बाजार के दुर्गास्थान पोखरा में लोगों ने मंगलवार सुबह एक शव को उबलते हुए देखा। सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते थानाध्यक्ष पवन सिंह ने दल बल के साथ पहुंच कर तालाब में उबालता शव को बाहर निकाल कर गांव के स्थानीय लोगों के उपस्थित में पंचनामा बना कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि शव को डूबे दो से तीन दिन हो गए थे आज उपलने पर लोगों की नजर पड़ी है। मृतक की पहचान कालापट्टी के कटवासा मुसहरी टोल निवासी स्व अगहनू सदाय का 38 वर्षीय पुत्र बेचन सदाय के रूप में हुई है।
शव मिलने के बाबत थाना में एक यूडी केस दर्ज करने की बात थानाध्यक्ष ने बताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।