गैस पाइप लाइन बिछाने में गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने से परेशानी
मधुबनी में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन (बीपीसीएल) द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। सड़कों पर खोदे गए गड्ढों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढे न तो भरे जा रहे हैं और...
मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। शहर एवं उसके आसपास भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि.(बीपीसीएल) द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसमें सड़क किनारे गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। जगह जगह सड़क किनारे गैस पाइप बिछाने को लेकर गढ्ढा किया गया है। लेकिन न तो उसकी घेराबंदी की गई है न गड्ढा को बंद किया गया है। इससे वाहनों को साइड लेने में परेशानी के अलावे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्कूल के समीप गड्ढा कर छोड़ दिये जाने से स्कूली बच्चों को हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है। शहर के स्टेडियम रोड, चकदह, रांटी, खादी भंडार रोड, रांटी चौक से राजनगर सहित विभिन्न मोहल्लों में सड़क किनारे गढ्ढा कर पाइप तो बिछा दिया गया है।
लेकिन गढ्ढा को नहीं भरा जा रहा है। राजनगर रांटी रोड में करीब एक महीना से गढ्ढा है। जिसे नहीं भरे जाने से धूल उड़ने के साथ हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है। शहर के संतोष ठाकुर, बिकाउ चौधरी, सुधीर चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि बगैर तैयारी के जगह जगह सड़क किनारे गैस पाइप बिछाने को गढ्ढा कर छोड़ दिया गया है।
इससे राहगीरों के साथ वाहन चालकों को अधिक परेशानी होती है। रात में गढ्ढा में गिरने की भी आशंका रहती है। छोटे बच्चे का गढ्ढा में गिरने से आशंका बनी रहती है। कायदे से काम के साथ तुरंत कंपनी को गढ्ढा मिट्टी से भर देना चाहिए। ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।
दिसम्बर तक पाइप से गैस पहुंचाने की है योजना: शहर के करीब सात हजार घरों में दिसम्बर तक पाइप से गैस की आपूर्ति की योजना है। इसको लेकर सभी वार्डो में घर घर गैस का पाइप बिछाने का काम प्रगति पर है। प्रथम चरण में नगर निगम में एवं उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर पाइप से गैस आपूर्ति करने की योजना है।
इसको लेकर सभी घरों में गैस का पीला पाइप किचेन तक मुफ्त बिछाया जा रहा है। पाइप लाइन से गैस आपूर्ति घरेलू सिलेंडर से सस्ता पड़ेगा। शहर के 13 से 25 वार्ड तक घर घर गैस पाइप बिछा रही भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि.(बीपीसीएल) की एक एजेंसी के सुपरवाइजर सोनू कुमार ने बताया कि सड़क किनारे गैस पाइप बिछाने के तुरंत बाद गढ्ढा को भर देना है। हरहाल में गढ्ढा उसी दिन भरना है। ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।