पत्नी को जीवन भत्ता नहीं देने पर पति गिरफ्तार
खजौली पुलिस ने कन्हौली तुरकहा गांव के निवासी स्मृति प्रकाश को गिरफ्तार किया है। उनकी पत्नी ने जीवन भत्ता न मिलने के खिलाफ केस दर्ज कराया था। न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 14 May 2025 01:40 AM

खजौली । खजौली पुलिस ने सोमवार की रात कन्हौली तुरकहा गांव निवासी व पत्नी को जीवन भत्ता नहीं देने के आरोपी स्मृति प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इसके पत्नी द्वारा जीवन भत्ता नही ंदेने को लेकर केस दर्ज किया था। जिस पर न्यायालय से वारंट निर्गत था। गिरफ्तारी दल में अपर थाना अध्यक्ष रामकुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।