अपहृता की बरामदगी नहीं होने पर जाम कर किया प्रदर्शन
राजनगर के परिहारपुर में 24 वर्षीय कथित अपहृता की बरामदगी न होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम करके आरोपियों की गिरफ्तारी और किशोरी की जल्द बरामदगी की मांग की। पुलिस...

राजनगर,एप्र। राजनगर के परिहारपुर की करीब 24 वर्षीय कथित अपहृता की बरामदगी नहीं होने से नाराज ग्रामीण मंगलवार को आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। परिहारपुर गांव के पास मधुबनी-राजनगर- खुटौना मुख्य मार्ग को जामकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। लोग कथित अपहृता किशोरी को जल्द बरामद करने, घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व एससी /एसटी एक्ट का दुरूपयोग को रोकने के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे। थानेदार सचिन कुमार व एसआई आरती कुमारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। फिर प्रशासनिक आश्वासन व गणमाण्यजनों के पहल से लोग शांत हुए। थानेदार ने कथित अपहृता को जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया। जाम से दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों के अनुसार बीते 17 फरवरी को 24 वर्षीय किशोरी घर से चुपचाप निकल गई। तब किशोरी के पिता जो दिल्ली में था, वह गांव पहुंचा। मामले में शादीशुदा प्रभु साफी पर किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने की बात सामने आई। फिर ग्रामीण स्तर हुए विवाद के बाद प्रभु साफी के भाई पप्पू साफी के बयान पर कथित अपहृता के परिवारजनों के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई।
चार पर अपहरण का केस
दूसरी ओर एक मार्च को प्रभु साफी व पप्पू साफी समेत चार लोगों पर किशोरी को बहला-फुसलाकर कर अपहरण करने का केस दर्ज हुआ। थानेदार ने बताया कि अपहरण के अभियुक्त प्रभु साफी बचपन से हीं किशोरी अपहृता को ट्यूशन पढ़ाता था। बालिग होने पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जबकि प्रभु साफी शादीशुदा है। उसे एक संतान भी है। बीपीएससी शिक्षक में उसका चयन होने की बात लोगों ने बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।