Women Protest Against Encroachment in Parvatiya Toll Village Bihar सड़क अतिक्रमण के विरोध में धरना पर बैठीं सैकड़ों जीविका दीदी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsWomen Protest Against Encroachment in Parvatiya Toll Village Bihar

सड़क अतिक्रमण के विरोध में धरना पर बैठीं सैकड़ों जीविका दीदी

बाबूबरही के परवतियाटोल गांव में महिलाओं ने सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क अतिक्रमित होने के कारण जीविका समूह की महिलाएं सम्मेलन में नहीं पहुंच सकीं। महिलाएं साल भर से इस समस्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
सड़क अतिक्रमण के विरोध में धरना पर बैठीं सैकड़ों जीविका दीदी

बाबूबरही,निज संवाददाता। तिरहुता पंचायत अंतर्गत परवतियाटोल गांव में बुधवार को करीब ढाई घंटे तक अफरातफरी मची रही। अतिक्रमित सड़क से नाराज होकर महिलाएं सड़क पर बैठ गयी,जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। जीविका समूह की महिलाओं को इटहरवा स्थित महादेवस्थान जाना था लेकिन सड़क अतिक्रमित होने के कारण उनका वाहन नहीं जा सकी। महिलाओं ने बताया कि साल भर से यहां की सड़कों को अतिक्रमित कर लिया गया है जिससे लोगों को आने-जाने में समस्या होती है। अंचल स्तर से साल भर से यह मामला लंबित चल रहा लेकिन अधिकारियों के लापरवाही से यह सुलझ नहीं पा रहा है। महिलाओं और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग बीते साल छंटाई कर सड़क को आधा कर दिया और अंचल ऑफिस से सह पाकर पक्का दिवाल बनाकर दरवाजा और घर तक बना लिया।

बीडीओ और सीओ को फोन किया तो सीओ का मोबाइल बंद थे और बीडीओ स्थल पर नहीं पहुंचे। स्थानीय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अंचल स्तर पर यह विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है। सात गांव खड़कबनी, छौरही, बेला, परवतियाटोल, पिरही, सलखनियां और भूपट्टी गांव के समूह की पांच सौ से अधिक नाराज महिला को ग्रामीणों ने समझा बुझा कर शांत कराया। जीविका समूह की महिलाओं को सम्मेलन में होना था शामिल: इटहरवा स्थान में जीविका समूह की ओर से सम्मेलन का आयोजन होना था। वहां चलंत वाहन को पहुंचना था। ताकि सरकार की योजनाओं को दीदी जान सकें और अपने अपने क्षेत्र की और महिलाओं को ये उसे बता सकें। चलंत वाहन में महिला सशक्तिकरण के बारे में सरकार की ओर से वीडियो के माध्यम से सारी जानकारी दी जा रही है। वाहन नहीं जा सका तो सारी महिलाएं उसी अतिक्रमण वाले जगह पर बैठ गयी। महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने मांग की जल्द अतिक्रमण को हटाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।