Celebration of Vishnu Mahayagya Devotees Gather for 195-Year-Old Temple Ceremony विष्णु महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCelebration of Vishnu Mahayagya Devotees Gather for 195-Year-Old Temple Ceremony

विष्णु महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

सुगौली में वष्णिु महायज्ञ का आयोजन 195 वर्ष पुरानी युग्म पंचमुखी महादेव मंदिर में किया गया। बलीराम दास जी महाराज ने भगवान वष्णिु के अवतारों की महत्ता बताई। इस नौ दिवसीय महायज्ञ में भारी संख्या में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
विष्णु महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

सुगौली, निज संवाददाता। भगवान के हुए सभी अवतारों में भगवान वष्णिु की महत्ता सभी धार्मिक पुस्तकों में वर्णित है। जिनकी पूजा श्रद्धा एवं भक्ति भाव से उनके भक्त करते हैं। वे संसार के पालनहार माने जाते हैं और समय-समय पर धर्म की स्थापना तथा अधर्म के विनाश हेतु उन्होंने अवतार लिया है। उक्त बातें शनिवार की रात वष्णिु महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बलीराम दास जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान वष्णिु के प्रमुख दस अवतारों को दशावतार कहा जाता है। जिनमें मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि प्रमुख हैं। हर अवतार का उद्देश्य विशेष रहा है।

जैसे नरसिंह अवतार में उन्होंने हिरण्यकश्यप का संहार कर धर्म की रक्षा की और राम-कृष्ण अवतार में उन्होंने राक्षसों और अधर्मियों का नाश किया। वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी छोटू झा ने कहा कि बेतिया महाराज हरेंद्रकिशोर द्वारा स्थापित युग्म पंचमुखी महादेव मंदिर के 195 वर्ष पूरे होने की तिथि से आयोजित इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का समागम हो रहा है। यहां बताते चलें कि नगर के धनही में बेतिया राज द्वारा 195 वर्ष पूर्व स्थापित युग्म पंचमुखी महादेव मंदिर के परिसर में आयोजित नौ दिवसीय वष्णिु महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह मंदिर सुगौली संधि के प्रतीक स्वरूप बेतिया राज द्वारा स्थापित किया गया था और आज भी इसकी धार्मिक महत्ता कायम है। महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं में अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां अयोध्या, काशी और मथुरा से आए साधु-संन्यासियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया है। पूजा-अर्चना, प्रवचन, भजन संध्या और रासलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रमों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। वष्णिु महायज्ञ के आयोजन में भास्कर शास्त्री, ऋतिक शास्त्री, वैदिक भास्कर उपाध्याय, ऋतिक बाबा शास्त्री,अमित तिवारी अखिलेश तिवारी, अमित शास्त्री सहित अन्य के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के साथ साथ वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा संपन्न कराया जा रहा है। आयोजन समिति में शामिल अध्यक्ष छोटू झा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष श्यामल कुमार, सुरक्षा प्रभारी उपेंद्र सहनी, मेला प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सहित कई अन्य शामिल हैं। यहां धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ मेला परिसर में रासलीला, मौत का कुआं, झूला, सर्कस और भजन सम्राट अखिलेश बाबा सहित बलीराम दास जी महाराज, त्यागी बाबा आदि के प्रवचन की प्रस्तुति लोगों का मन मोह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।