LiChiPuram Festival Committee Meeting Focus on Agricultural Development and Health Awareness लीचीपुरम उत्सव समिति की बैठक में क्षेत्रीय विकास के लिए कई नर्णिय लिए गए, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLiChiPuram Festival Committee Meeting Focus on Agricultural Development and Health Awareness

लीचीपुरम उत्सव समिति की बैठक में क्षेत्रीय विकास के लिए कई नर्णिय लिए गए

लीचीपुरम उत्सव समिति की बैठक रविवार को हुई, जिसमें कृषि विकास, स्वास्थ्य जागरूकता और सांस्कृतिक समृद्धि पर चर्चा की गई। बैठक में लीची अनुसंधान केंद्र के सहयोग से कार्यशाला आयोजित करने और बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
लीचीपुरम उत्सव समिति की बैठक में क्षेत्रीय विकास के लिए कई नर्णिय लिए गए

मेहसी, निज संवाददाता। सामाजिक सरोकार व विकास के लिए समर्पित संस्था लीचीपुरम उत्सव समिति की बैठक रविवार को हॉस्पिटल रॉड स्थित सत्याश्रम में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सन्हिा ने की। संचालन महासचिव सुदष्टि नारायण ठाकुर ने किया।। समिति के कोर ग्रुप की इस बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण नर्णिय लिए गए, जो क्षेत्रीय उन्नति, कृषि विकास, स्वास्थ्य जागरूकता एवं सांस्कृतिक समृद्धि को नया आयाम देंगे। बैठक में लीची अनुसंधान केंद्र, मुसहरी (मुजफ्फरपुर) के सहयोग से लीची के वैज्ञानिक द्वारा विकास हेतु एक विशेष कार्यशाला आयोजित कराने का नर्णिय लिया गया। यह कार्यशाला किसानों को नई तकनीक, रोग नियंत्रण, और लीची उत्पादन को व्यावसायिक स्तर पर बढ़ाने की दिशा में प्रशक्षिति करेगी।

जिला प्रशासन के सहयोग से जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) एवं चमकी बुखार जैसी गंभीर बीमारियों के रोकथाम हेतु एक व्यापक प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता अभियान चलाने का नर्णिय भी लिया गया। यह कार्यक्रम विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर संचालित किया जाएगा। इसके अतिरक्ति, समिति के शष्टि मंडल के सदस्य कृषि वज्ञिान केंद्र का दौरा करेंगे, जहां से फलदार और औषधीय पौधों को चह्निति कर उन्हें सरकारी सहयोग से मेहसी परक्षिेत्र के किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। यह प्रयास क्षेत्र में हरित क्रांति लाने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लीचीपुरम उत्सव समिति के बैनर तले एक भव्य स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की भी घोषणा की गई। बैठक में समिति के संरक्षक सत्यदेव राय आर्य, अध्यक्ष सुधीर कुमार सन्हिा, महासचिव सुदष्टि नारायण ठाकुर, राकेश पाठक, चंद्रभूषण कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह, मनोज मेहसवी, सफी अहमद खान, डॉ. मनोज कुमार, दीपक कुमार गुड्डू, मोहम्मद कादिर सहित अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।