Police Seize 100 Liters of Illicit Liquor from E-Rickshaw in Motihari ई-रक्शिा पर लदा 100 लीटर शराब बरामद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Seize 100 Liters of Illicit Liquor from E-Rickshaw in Motihari

ई-रक्शिा पर लदा 100 लीटर शराब बरामद

मोतिहारी के बेलबनवा मोहल्ला में पुलिस ने ई-रक्शिा पर लदे 100 लीटर चुलाई शराब बरामद किया। एक दंपति, दिलीप पाण्डेय और सुष्मा देवी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि साधु के वेश में ई-रक्शिा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
ई-रक्शिा पर लदा 100 लीटर शराब बरामद

मोतिहारी, निसं। शहर के बेलबनवा मोहल्ला में छापेमारी कर पुलिस ने ई-रक्शिा पर लदे 100 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। वहीं ई-रक्शिा को जब्त कर लिया गया है। इस दौरान एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी दिलीप पाण्डेय व उसकी पत्नी सुष्मा देवी शामिल है। मामले में प्रशक्षिु दारोगा चंदन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि सूचना मिली थी कि साधु के वेश में ई-रक्शिा चालक चुलाई लेकर आ रहा है। उक्त ई-रक्शिा पर एक महिला भी सवार है। इसके आधार पर मोतीझील पर वाहन चेकिंग शुरु किया गया।

पुलिस को देखकर तस्कर ई-रक्शिा लेकर भागने लगे। बेलबनवा मोहल्ला में ई-रक्शिा लेकर पहुंचे तस्करों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान ई- रक्शिा से 100 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि ई-रक्शिा को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।