रिवीजन परीक्षा का प्रश्न पत्र ई शक्षिा कोष पर उपलब्ध
पीपराकोठी में सभी सरकारी व सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 के छात्रों के लिए पुनरावृत्ति परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा में भाषा, विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन के विषय शामिल...

पीपराकोठी, एक संवाददाता। सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक वद्यिालयों में अध्ययनरत वर्ग दो से वर्ग आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का पुनरावृत्ति अर्थात रिवीजन मूल्यांकन व परीक्षा को लेकर दिशा नर्दिेश जारी किया गया था। जिसके आलोक में 21 अप्रैल से सभी स्कूलों में मूल्यांकन आरंभ हुआ है। जिसका प्रश्न पत्र ई शक्षिा कोष पर उपलब्ध कराया गया है। राज्य शक्षिा शोध एवं प्रशक्षिण परिषद के निदेशक के पत्र में कहा है कि 21 से 26 तक तक भाषा की कक्षा में भाषा विषय हन्दिी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत के रीडिंग व पठन दक्षता की जांच की जायेगी। जिसके लिए अपठित गद्यांश ई-शक्षिा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा अपने वर्ग कक्ष में ही ली जायेगी। शेष विषय की कक्षा यथावत संचालित रहेगी। निदेशक की ओर से जारी पत्र के अनुसार 28 को प्रथम पाली में कक्षा दो से आठ तक के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जायेगा। जबकि दूसरी पाली में कक्षा चार से आठ के लिए पर्यावरण अध्ययन व वज्ञिान का मूल्यांकन किया जायेगा। इसी तरह 29 को प्रथम पाली में कक्षा दो से आठ के लिए श्रुति लेखन हन्दिी व उर्दू के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन होगा। इसी दिन दूसरी पाली में कक्षा दो से आठ के लिए श्रुति लेखन संस्कृत व अहन्दिी भाषी के लिए राष्ट्रभाषा हन्दिी के छात्र छात्राओं का मूल्यांकन होगा। पत्र के अनुसार 30 अप्रैल को प्रथम पाली में कक्षा दो से आठ के लिए अंग्रेजी श्रुति लेखन का मूल्यांकन होगा। प्रथम पाली का मूल्यांकन पूर्वाह्न 7:00 से 9:00 बजे तक होगा तथा द्वितीय पाली पूर्वाह्न 10.00 बजे से दिन के 12.00 बजे तक होगा।
एससीईआरटी के निदेशक की ओर से जारी दिशानर्दिेश में कहा गया है कि यह रिवीजन जांच परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ई-शक्षिा कोष पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराया जायेगा। नर्धिारित कार्यक्रम के अनुसार वर्ग दो से आठ तक के छात्र-छात्राओं का रिवीजन जांच परीक्षा को लेकर कई तरह के नर्दिेश भी दिये गये है। सभी बच्चे तैयार होकर अपने कॉपी, पेंसिल, पेन इत्यादि लेकर यूनिफॉर्म में ही वद्यिालय आयेंगे। पुनरावृत्ति परीक्षा में पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पूछे जायेंगे। संबंधित भाषा विषयों की पाठ्य पुस्तकों में अंकित गूढ़ एवं कठिन शब्दों को श्रुतिलेखन के लिए प्रयोग में लाया जाय। रिवीजन परीक्षा का मूल्यांकन वद्यिालय अपने स्तर से कराना सुनश्चिति करेंगे। कक्षा एक का वर्ग संचालन नियमित रूप से होता रहेगा। परीक्षा की अवधि में पीएम पोषण योजना अन्तर्गत मध्याह्न भोजन के लिए नर्धिारित समय तक बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।