नगर पंचायत के अंतर्गत पांच स्वच्छता साथी का किया गया चयन
अरेराज नगर पंचायत कार्यालय में दो दिवसीय साक्षात्कार प्रक्रिया में 5 स्वच्छता साथियों का चयन किया गया है। इनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। इन्हें प्रति माह 6,000 रुपए का मानदेय मिलेगा। इनका कार्य...

अरेराज, निसं। नगर पंचायत कार्यालय अरेराज में चलाये जा रहे दो दिवसीय साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत पांच स्वच्छता साथी का चयन किया गया है। नगर निकाय में आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता साथी की नियुक्ति की जानी थी। चयन विधि के अंतर्गत 03 पुरुष और 02 महिलाओं का चयन किया गया है। स्वच्छता मत्रि को 06 हजार रुपए प्रति माह मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इनके द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाना तथा कुड़ा -कचरा को लेकर जन - जागरूकता पैदा करना आदि इनके दायत्विों में शामिल किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में कुल 05 पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों की आवश्यकता थी, जिसके विरुद्ध कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए थे। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर अंतिम रूप से चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।