जिले में आंधी पानी ने मचाई भारी तबाही
मोतिहारी में तेज आंधी और बारिश से तबाही मच गई। कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ। बिजली की आपूर्ति ठप रही, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या बढ़ गई। हालांकि, बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी। मौसम...

मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। जिले में आंधी पानी ने तबाही मचा दी। तेज आंधी से दर्जनों जगह पेड़ गिर गए। कई जगह पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। सड़क से पेड़ हटाकर लोगों ने आवागमन सुचारू कराया। इस सीजन में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बारिश हुई। तेज आंधी से बिजली गुल हो गई। कई घंटे बाद शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। ग्रामीण क्षेत्र में कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रहने की सूचना है। बारिश से तापमान में गिरावट से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जिले में सोमवार देर रात तेज आंधी से अफरा तफरी मच गई।
धूल भरी आंधी कुछ देर तक चलती रही । आंधी के तेज जोर से कई जगह कच्चे घर के छप्पर हवा में उड़ गए। कोटवा के सिरिसिया गांव में घर पर पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। आंधी से आम के टिकोले को काफी नुकसान पहुंचने की सूचना है। टिकोले अधिक संख्या में गिरने से बाग मालिकों व आम के बाग के फल खरीदे व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ है। आंधी से केला के बाग को कई क्षेत्रों में क्षति हुई है। बारिश से हरी सब्जी,गन्ना फसल,गरमा फसल को लाभ पहुंचने की संभावना है। हालांकि मंगलवार सुबह में मौसम साफ रहा। दिन में धूप की तल्खी भी बरकरार रही। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान 35.2 डग्रिी सेल्सियस रहा। जिले में 14-18 मई के बीच बदलीनुमा मौसम रहने का पूर्वानुमान है। जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।