सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप
काशनगर पंचायत के राम टोला में लाखों की लागत से बनने वाली सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध किया है, लेकिन काम जारी है। ठेकेदार और...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के काशनगर पंचायत अन्तर्गत राम टोला में लाखों की लागत से बनने वाली सड़क में अभिकर्ता द्वारा पुरानी ईट और घटिया किस्म की सामग्री से मनमानी तरीक़े से निर्माण कार्य किया जा रहा है।सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि काशनगर के वार्ड नंबर 4 में अनिल राम के घर से शिवपुर जाने वाली सड़क निर्माण कार्य प्रन्दहवी वित्त मद से करीब आठ लाख की लागत से मिट्टी ईट सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य किया जाना था।जिसमें नई ईट कि जगह पुराने ईट लगाकर गिट्टी चिप्स कि जगह बडा गिट्टी व घटिया किस्म की सामिग्री से ढलाई कार्य बिना अभिकर्ता व कनीय अभियंता कि उपस्थिति में मनमानी तरीक़े से रविवार को किया जा रहा था।जिसका
ग्रामीणों के द्वारा विरोध के बावजूद सडक निर्माण कार्य किया गया।जबकि प्राक्कलन के विपरीत विभागीय नियम कि अनदेखी करते हुए योजनाओं की जानकारी से संबंधित किसी तरह की सूचना पट भी नहीं लगाया गया है ।जिससे ग्रामीणों को निर्माण कार्य से सम्बंधित कोई जानकारी भी प्राप्त नहीं हो पाती हैं और संवेदक को अनियमितता में आसानी होती हैं।उक्त बाबत अभिकर्ता सह पंचायत सचिव नेपाली दास ने बताया कि मुखिया जी से बात करते हैं।जबकि कनीय अभियंता मणिकांत कुमार ने बताया कि ढलाई कार्य को हम देखते हैं।तब बताते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।